दंतेवाड़ा: नक्सल मोर्चे पर एक बार फिर दंतेवाड़ा पुलिस को सफलता मिली है. डीआरजी और जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस बल ने कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल पटेलपारा से नक्सल सहयोगी सतीश पोडियामी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार नक्सली सहयोगी गोपनीय सैनिक के पिता की हत्या में शामिल था. इसके अलावा वो नक्सलियों के लिए दैनिक उपयोग का सामान और बैनर-पोस्टर छापने की सामग्री उपलब्ध कराता था.