ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: 'लोन वर्राटू अभियान' से बौखलाए नक्सली, ग्रामीणों को बेहरहमी से पीटा - Katekalyan

दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लॉक के ग्राम परचेली में नक्सलियों ने ग्रामीणों से मारपीट की है. नक्सलियों ने गांव में रहने वाले महिलाओं और पुरुषों की बेहरहमी से पिटाई की है. इस कायराना हरकत की वजह 'लोन वर्राटू अभियान' की वजह से नक्सलियों की बौखलाहट को बताया जा रहा है.

naxalites
नक्सली
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:51 PM IST

दंतेवाड़ा: 'लोन वर्राटू अभियान' की सफलता के बाद से नक्सलियों की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. अभियान की सफलता से बौखलाए नक्सली अब ग्रामीणों पर जुल्म ढा कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के ग्राम परचेली में नक्सलियों ने ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई की है.

जानकारी के मुताबिक बीती रात नक्सलियों ने गांव में विकास की मांग करने वाले करीब 10-12 ग्रामीणों के साथ मारपीट की है. करीब 12 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने ग्राम परचेली में पहुंच कर वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों को बेहरहमी से पीटा है.

ग्रामीणों से छेड़छाड़ का आरोप

बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने ग्रामीणों से छेड़छाड़ भी की. पिटाई से ग्रामीणों के शरीर के कई हिस्सों में ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई हैं. कई पुरूष के पैर में छाले पड़ गए हैं. छालों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे इन ग्रामीणों पर किसी गर्म वस्तु से वार किया गया हो. पिटाई के बाद नक्सलियों ने ग्रामीणों से पुलिस का साथ न देने की बात कही है.

सभी घायल अस्पताल में भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस ग्राम परचेली पहुंची और सभी घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी जानकारी दी.

लोन वर्राटू अभियान से मुख्यधारा में लौट रहे नक्सली

बता दें कि दंतेवाड़ा पुलिस ने 'लोन वर्राटू' नाम से अभियान शुरू किया है. इसका मतलब होता है 'घर वापस आइए' लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं. बीते 14 जुलाई को दंतेवाड़ा में 5 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया था. लोन वर्राटू अभियान के तहत 5 नक्सलियों ने नक्सल विचारधारा को छोड़कर दंतेवाड़ा के बोदली कैंप में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इस दौरान SP अभिषेक पल्लव और सीआरपीएफ DIG डी एन लाल भी मौजूद थे.

नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील

लोन वर्राटू अभियान के तहत सभी नक्सलियों का बैनर-पोस्टर के जरिए नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही है. जिससे प्राभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं.

दंतेवाड़ा: 'लोन वर्राटू अभियान' की सफलता के बाद से नक्सलियों की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. अभियान की सफलता से बौखलाए नक्सली अब ग्रामीणों पर जुल्म ढा कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के ग्राम परचेली में नक्सलियों ने ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई की है.

जानकारी के मुताबिक बीती रात नक्सलियों ने गांव में विकास की मांग करने वाले करीब 10-12 ग्रामीणों के साथ मारपीट की है. करीब 12 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने ग्राम परचेली में पहुंच कर वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों को बेहरहमी से पीटा है.

ग्रामीणों से छेड़छाड़ का आरोप

बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने ग्रामीणों से छेड़छाड़ भी की. पिटाई से ग्रामीणों के शरीर के कई हिस्सों में ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई हैं. कई पुरूष के पैर में छाले पड़ गए हैं. छालों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे इन ग्रामीणों पर किसी गर्म वस्तु से वार किया गया हो. पिटाई के बाद नक्सलियों ने ग्रामीणों से पुलिस का साथ न देने की बात कही है.

सभी घायल अस्पताल में भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस ग्राम परचेली पहुंची और सभी घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी जानकारी दी.

लोन वर्राटू अभियान से मुख्यधारा में लौट रहे नक्सली

बता दें कि दंतेवाड़ा पुलिस ने 'लोन वर्राटू' नाम से अभियान शुरू किया है. इसका मतलब होता है 'घर वापस आइए' लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं. बीते 14 जुलाई को दंतेवाड़ा में 5 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया था. लोन वर्राटू अभियान के तहत 5 नक्सलियों ने नक्सल विचारधारा को छोड़कर दंतेवाड़ा के बोदली कैंप में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इस दौरान SP अभिषेक पल्लव और सीआरपीएफ DIG डी एन लाल भी मौजूद थे.

नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील

लोन वर्राटू अभियान के तहत सभी नक्सलियों का बैनर-पोस्टर के जरिए नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही है. जिससे प्राभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.