ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में 3 जवान घायल, मोबाइल और वॉकी टॉकी लूट ले गए नक्सली - Naxalite in Chhattisgarh

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने CISF के 3 जवानों पर हमला कर दिया. नक्सलियों और जवानों के बीच हुई झड़प में एक जवान का सिर फट गया. दो अन्य घायल हैं.

naxalites-attacked-cisf-soldiers-in-dantewada
घायल जवान
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 3:02 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात जारी है. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में सुबह CISF के तीन जवानों पर हमला कर दिया. तीनों जवान घायल हैं, इसमें से एक के सिर पर गंभीर चोट आई है. जवानों पर हमला कर नक्सली उनका वॉकी टॉकी और 2 मोबाइल लेकर भाग निकले हैं.

3 जवान घायल

छत्तीसगढ़ सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स करे कम: धरमलाल कौशिक

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे बचेली के आकाश नगर में ड्यूटी पर तैनात CISF के 3 जवानों पर करीब 12 नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक जवान का सिर फट गया वहीं 2 अन्य भी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बुधवार को नक्सलियों ने सुकमा के कुकनार इलाके में सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. सड़क निर्माण में 2 जेसीबी और हाईवा लगे हुए थे. नक्सलियों ने सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.

injured jawan
हमले में घायल जवान

नक्सली कैंप किया था ध्वस्त

बता दें कि, कुछ दिन पहले अबूझमाड़ में डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया था. नक्सलियों के कैंप से बड़ी मात्रा में गोला बारूद मिला था. जवानों ने कैंप से नक्सलियों के हथियार, गोला बारूद, आईईडी के साथ रॉकेट लांचर भी बरामद किया. डेगलपुट्ठी कैंप के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली कैंप छोड़ भाग खड़े हुए.

नक्सली नए कैडेट को देते थे ट्रेनिंग

सुरक्षाबलों ने रॉकेट लांचर,मोर्टार, हैंड ग्रेनेड, प्रेशर कुकर बम, वॉकी टॉकी, एयरगन, नक्सली साहित्य सहित भारी मात्रा में राशन,कपड़े और बड़ी झिल्ली बरामद की है. बारिश से पहले नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी नक्सलियों को एक बड़ा नुकसान है. इस दौरान नक्सली अपने नए कैडरों को ट्रेनिंग देने का काम करते हैं.

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात जारी है. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में सुबह CISF के तीन जवानों पर हमला कर दिया. तीनों जवान घायल हैं, इसमें से एक के सिर पर गंभीर चोट आई है. जवानों पर हमला कर नक्सली उनका वॉकी टॉकी और 2 मोबाइल लेकर भाग निकले हैं.

3 जवान घायल

छत्तीसगढ़ सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स करे कम: धरमलाल कौशिक

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे बचेली के आकाश नगर में ड्यूटी पर तैनात CISF के 3 जवानों पर करीब 12 नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक जवान का सिर फट गया वहीं 2 अन्य भी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बुधवार को नक्सलियों ने सुकमा के कुकनार इलाके में सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. सड़क निर्माण में 2 जेसीबी और हाईवा लगे हुए थे. नक्सलियों ने सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.

injured jawan
हमले में घायल जवान

नक्सली कैंप किया था ध्वस्त

बता दें कि, कुछ दिन पहले अबूझमाड़ में डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया था. नक्सलियों के कैंप से बड़ी मात्रा में गोला बारूद मिला था. जवानों ने कैंप से नक्सलियों के हथियार, गोला बारूद, आईईडी के साथ रॉकेट लांचर भी बरामद किया. डेगलपुट्ठी कैंप के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली कैंप छोड़ भाग खड़े हुए.

नक्सली नए कैडेट को देते थे ट्रेनिंग

सुरक्षाबलों ने रॉकेट लांचर,मोर्टार, हैंड ग्रेनेड, प्रेशर कुकर बम, वॉकी टॉकी, एयरगन, नक्सली साहित्य सहित भारी मात्रा में राशन,कपड़े और बड़ी झिल्ली बरामद की है. बारिश से पहले नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी नक्सलियों को एक बड़ा नुकसान है. इस दौरान नक्सली अपने नए कैडरों को ट्रेनिंग देने का काम करते हैं.

Last Updated : Jun 27, 2020, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.