ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: 1 लाख का इनामी नक्सली नंदा कुंजाम उर्फ जीभरा गिरफ्तार , कई वारदात में था शामिल - one naxalite arrested

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों ने 1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया यह नक्सली कई वारदात में शामिल रहा है. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में अर्बन नक्सलियों से जुड़े बड़े खुलासे हो सकते हैं.

naxalite arrested in Dantewada
गिरफ्तार नक्सली
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 3:55 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबल के जवानों ने 1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिला पुलिस बल और DRG की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के लिए सुरक्षाबलों के जवान पिरनार, पेरपा के जंगल पहुंचे. जहां जंगल में पुलिस बल को देख नक्सली नंदा कुंजाम उर्फ जीभरा भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर जवानों ने धर दबोचा.

naxalite arrested in Dantewada
गिरफ्तार नक्सली

गिरफ्तार नक्सली नंदा कुंजाम हत्या, अंधाधुंध फायरिंग, हथियार लूटने, ग्रामीणों से मारपीट, आगजनी, IED ब्लास्ट जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहा है, जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं नक्सली को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार नक्सली ने किए कई खुलासे

SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने कई खुलासे किए हैं. SP ने बताया कि 16 जून 2020 को दंतेवाड़ा से शहरी नेटवर्क के 4 लोगों ने किरंदुल थाना क्षेत्र के पिरनार गांव पहुंचकर नक्सली कमांडर देवा, कमलेश, जोगी, राजे, सोमडु और गुड्डी की उपस्थिति में बैठक की थी.

गिरफ्तार नक्सली ने दी जानकारी

मीटिंग में दंतेवाड़ा से आए शहरी नेटवर्क के लोगों ने बताया की स्थानीय आत्मसमर्पित नक्सली जो पुलिस में भर्ती हो गए हैं. उनके द्वारा नक्सलियों की सूची बनाई जा रही है. इसके साथ ही जिले में चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू' अभियान से ग्रामीणों में नक्सलियों का जनाधार भी कम होता जा रहा है. साथ ही यह भी बताया गया कि नक्सली प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अंदरूनी क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों के ठेकेदारों को टारगेट करने का प्लान बना रहे है.

पढ़ें: दंतेवाड़ा: पुलिस को मिली सफलता, 1 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को बताया कि मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया था कि पुलिस का साथ देने वाले लोगों का जनअदालत लगाकर हत्या कर दी जाएगी. साथ ही दबाव बनाने के लिए सुरक्षाबलों का पर्चा निकालकर उनके परिजनों की हत्या करने का भी प्लान नक्सलियों ने बनाया है. इधर गिरफ्तार नक्सली के खुलासे के बाद SP अभिषेक पल्लव ने अर्बन नक्सलियों की तलाश करने की बात कहते हुए जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है.

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबल के जवानों ने 1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिला पुलिस बल और DRG की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के लिए सुरक्षाबलों के जवान पिरनार, पेरपा के जंगल पहुंचे. जहां जंगल में पुलिस बल को देख नक्सली नंदा कुंजाम उर्फ जीभरा भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर जवानों ने धर दबोचा.

naxalite arrested in Dantewada
गिरफ्तार नक्सली

गिरफ्तार नक्सली नंदा कुंजाम हत्या, अंधाधुंध फायरिंग, हथियार लूटने, ग्रामीणों से मारपीट, आगजनी, IED ब्लास्ट जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहा है, जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं नक्सली को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार नक्सली ने किए कई खुलासे

SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने कई खुलासे किए हैं. SP ने बताया कि 16 जून 2020 को दंतेवाड़ा से शहरी नेटवर्क के 4 लोगों ने किरंदुल थाना क्षेत्र के पिरनार गांव पहुंचकर नक्सली कमांडर देवा, कमलेश, जोगी, राजे, सोमडु और गुड्डी की उपस्थिति में बैठक की थी.

गिरफ्तार नक्सली ने दी जानकारी

मीटिंग में दंतेवाड़ा से आए शहरी नेटवर्क के लोगों ने बताया की स्थानीय आत्मसमर्पित नक्सली जो पुलिस में भर्ती हो गए हैं. उनके द्वारा नक्सलियों की सूची बनाई जा रही है. इसके साथ ही जिले में चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू' अभियान से ग्रामीणों में नक्सलियों का जनाधार भी कम होता जा रहा है. साथ ही यह भी बताया गया कि नक्सली प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अंदरूनी क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों के ठेकेदारों को टारगेट करने का प्लान बना रहे है.

पढ़ें: दंतेवाड़ा: पुलिस को मिली सफलता, 1 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को बताया कि मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया था कि पुलिस का साथ देने वाले लोगों का जनअदालत लगाकर हत्या कर दी जाएगी. साथ ही दबाव बनाने के लिए सुरक्षाबलों का पर्चा निकालकर उनके परिजनों की हत्या करने का भी प्लान नक्सलियों ने बनाया है. इधर गिरफ्तार नक्सली के खुलासे के बाद SP अभिषेक पल्लव ने अर्बन नक्सलियों की तलाश करने की बात कहते हुए जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.