ETV Bharat / state

8 लाख के इनामी नक्सली मुचाकी ने एसपी के सामने किया सरेंडर

मुचाकी जिले के जघन्य अपराधों में शामिल रहा है. वह साल 2007 में माओ संगठन में शामिल हो गया.

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 2:41 PM IST

नक्सली मुचाकी ने एसपी के सामने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा : नक्सली डिप्टी कमांडर ने रविवार को एसपी के सामने आत्म समर्पण किया है. शासन ने उस पर 8 लाख रुपए का इनाम रखा था. आत्म समर्पित नक्सली मुचाकी बुदरा उर्फ नरेश सुकमा जिले के दुरमा थाने के जगरगुंडा का रहने वाला है.

8 लाख के इनामी नक्सली मुचाकी ने एसपी के सामने किया सरेंडर

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुचाकी जिले के जघन्य अपराधों में शामिल रहा है. वह साल 2007 में माओ संगठन में शामिल हो गया. इसके बाद वह वारदात करता रहा.

पढ़ें :नारायणपुर : मुठभेड़ में घायल जवान शहीद, खराब मौसम के कारण लैंड नहीं हो पाया हेलीकॉप्टर

उसने 2010 में एसजेडीसी हिड़मा और कमान्डर सितु के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता अवधेश गौतम के घर पर हमला किया. इस घटना में दो आम नागरिकों मौत हो गई थी और एक नक्सली भी मारा गया था. मुचाकी को लाल लड़ाकों को तैयार करने की जिम्मेदारी मिली थी.

दंतेवाड़ा : नक्सली डिप्टी कमांडर ने रविवार को एसपी के सामने आत्म समर्पण किया है. शासन ने उस पर 8 लाख रुपए का इनाम रखा था. आत्म समर्पित नक्सली मुचाकी बुदरा उर्फ नरेश सुकमा जिले के दुरमा थाने के जगरगुंडा का रहने वाला है.

8 लाख के इनामी नक्सली मुचाकी ने एसपी के सामने किया सरेंडर

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुचाकी जिले के जघन्य अपराधों में शामिल रहा है. वह साल 2007 में माओ संगठन में शामिल हो गया. इसके बाद वह वारदात करता रहा.

पढ़ें :नारायणपुर : मुठभेड़ में घायल जवान शहीद, खराब मौसम के कारण लैंड नहीं हो पाया हेलीकॉप्टर

उसने 2010 में एसजेडीसी हिड़मा और कमान्डर सितु के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता अवधेश गौतम के घर पर हमला किया. इस घटना में दो आम नागरिकों मौत हो गई थी और एक नक्सली भी मारा गया था. मुचाकी को लाल लड़ाकों को तैयार करने की जिम्मेदारी मिली थी.

Intro:24 नम्बर प्लाटून के डिप्टी कमांडर ने छोड़ा हथियार, एसपी के सामने किया समर्पण
दंतेवाड़ा। मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 डिप्टी कमांडर बुदरा उर्फ नरेश ने पुलिस कप्तान के समक्ष रविवार को समर्पण कर दिया। उस पर शासन की और से 8 लाख का इनाम घोषित है। मुचाकी बुदरा सुकमा जिले के दुरमा थाना जगरगुंडा का रहने वाला है।


Body:प्रेस वार्ता के दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुचाकी बुदरा जिले के कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है। 2007 से माओ संगठन में शामिल हुए। इनके बाद मुचाकी वारदातों पर वारदात करता चला गया। 2010 में बटालियन न 1 के इंचार्ज एसजेडीसी हिड़मा और कमान्डर सितु के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता अवधेश गौतम के घर पर हमला किया। इस घटना में दो आम नागरिक शाहिद हुए और एक माओवादी भी मारा गया।
*लाल लड़ाकों को तैयार करने की दी गई थी जिम्मेदारी*
मुचाकी बुदरा 2014 में नक्सली लीडरों के कोप भाजन का शिकार बना। उसका डिमोशन कर दिया गया। लेकिन , उसकी काबलियत को देखकर संगठन के नेता उससे काम लेते रहे। मुचाकी बुदरा को मलांगिर एरिया में मिलिकट्री दलम में लाल लड़ाकों को तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई। लेकि अपने डिमोशन के चलते बुदरा अंदर ही अंदर नक्सल संगठन से घृणा करने लगा।
महोब्बत फिर शादी पड़ी भारी
नक्सली संगठन में रहते मुचाकी बुदरा उर्फ नरेश ने भीमे से मोहब्बत जैसा गंभीर अपराध किया। नक्सली नेताओं के लाख समझाने के बाद भी उन दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद से नक्सली संगठन बुदरा की अनदेखी करने लगा। पति-पत्नी दोनों ही इस बात को लेकर नेताओं से खासे नाराज रहने लगे। लेकिन भीमे ने अपने पति के समर्पण की राय को ठुकरा दिया। इस वजह से बुदरा को अकेले ही भाग कर समर्पण करना पड़ा।




Conclusion:byt
vis
Last Updated : Aug 25, 2019, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.