ETV Bharat / state

2 लाख का इनामी नक्सली और बाल संगम सदस्य गिरफ्तार - Naxalite Bal Sangam Member

दंतेवाड़ा में पुलिस टीम ने नक्सली बाल संगम सदस्य को पकड़ा है. पकड़े गए नाबालिग पर 2 लाख का इनाम घोषित है.

drg-team-apprehended-naxalite-bal-sangam-member
नक्सली
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 9:27 PM IST

दंतेवाड़ा : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत इनामी बाल संगम सदस्य को घेराबंदी कर पकड़ा गया है. थाना किरंदुल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम हिरोली मलागिर में एक संदिग्ध की सूचना मिली थी. डीआरजी ने घेराबंदी कर नाबालिग को पकड़ा है.

पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध नाबालिग किरण क्षेत्र का रहने वाला बताया गया. जिसे नक्सली ने 2019 में भर्ती कर बाल संगम सदस्य बनाया था. नक्सली संगठन में रहते हुए उसका प्रमोशन कर कटेकल्याण एरिया कमेटी प्लॉट नंबर 26 का सदस्य बनाया गया. कुछ समय बाद ही इसे प्लाटून नंबर 31 की भी जिम्मेदारी दे दी गई. पकड़ा गया नाबालिग नक्सली विचारधारा का प्रचार करना, पुलिस की रेकी करना, बैनर-पोस्टर लगाने जैसे काम किया करता था.

सरकार और नक्सलियों के बीच समाधान के लिए निकाली गई दांडी यात्रा-2

पुलिस ने तलाशी लेने पर नाबालिग संगम सदस्य के पास से किताबें, बैनर-पोस्टर प्राप्त किए. नाबालिग कक्षा तीसरी में पढ़ते समय नक्सलियों के बाल संगठन में शामिल हो गया था. उसे लातूर सदस्य बनाया था. पुलिस प्रशासन ने 2 लाख का इनाम घोषित किया था. पुलिस नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है.

दंतेवाड़ा : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत इनामी बाल संगम सदस्य को घेराबंदी कर पकड़ा गया है. थाना किरंदुल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम हिरोली मलागिर में एक संदिग्ध की सूचना मिली थी. डीआरजी ने घेराबंदी कर नाबालिग को पकड़ा है.

पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध नाबालिग किरण क्षेत्र का रहने वाला बताया गया. जिसे नक्सली ने 2019 में भर्ती कर बाल संगम सदस्य बनाया था. नक्सली संगठन में रहते हुए उसका प्रमोशन कर कटेकल्याण एरिया कमेटी प्लॉट नंबर 26 का सदस्य बनाया गया. कुछ समय बाद ही इसे प्लाटून नंबर 31 की भी जिम्मेदारी दे दी गई. पकड़ा गया नाबालिग नक्सली विचारधारा का प्रचार करना, पुलिस की रेकी करना, बैनर-पोस्टर लगाने जैसे काम किया करता था.

सरकार और नक्सलियों के बीच समाधान के लिए निकाली गई दांडी यात्रा-2

पुलिस ने तलाशी लेने पर नाबालिग संगम सदस्य के पास से किताबें, बैनर-पोस्टर प्राप्त किए. नाबालिग कक्षा तीसरी में पढ़ते समय नक्सलियों के बाल संगठन में शामिल हो गया था. उसे लातूर सदस्य बनाया था. पुलिस प्रशासन ने 2 लाख का इनाम घोषित किया था. पुलिस नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.