दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सलियों को मूलधारा से जोड़ने की पहल की जा रही है. बुधवार को नक्सल विचारधारा से तंग आकर एक नक्सली दंपत्ति ने CRPF डीआईजी डी एन लाल और एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया है. समर्पित नक्सली प्लाटून नंबर 24 का सदस्य प्रकाश करटामी उर्फ पांडु और उसकी पत्नी हड़मे करटामी है. पांडु के अंजाम दिए गए नक्सल घटनाओं में करीब 11 जवान शहीद हो चुके हैं.
नक्सली पांडु कई नक्सल घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसने नक्सलियों के साथ मिलकर NMDC प्लांट 1 में पुलिस जवानों पर हमला किया था. जिसमें 6 जवान समेत एक ड्राइवर शहीद हुआ था. इसके अलावा उसने चोलनार के पास लैंड माइंस से वाहन को ब्लास्ट किया था. इस घटना में 5 जवान शहीद हुए थे. वह कई बार पुलिस पार्टी पर हमला कर चुका है. ऐसे में उसके आत्मसमर्पण को पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पांडु 2008 से नक्सली संगठन में जुड़कर काम कर रहा था. लंबे समय से सक्रिय होने के चलते दरभा डिवीजन के सभी सक्रिय नक्सली नेता, देवा, विनोद, चैतू, कोमडु, जयलाल जैसे बड़े नक्सलियों के साथ काम कर चुका है. सरकार ने पांडु पर 3 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. दोनो नक्सल दंपति को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया है.
पढ़ें: SPECIAL: नक्सल'गढ़' में खींचतान, किसे मिलेगी दंडकारण्य की कमान ?
लगातार मिल रही कामयाबी
प्रदेश में पुलिस को लगातार नक्सली मोर्चे पर कामयाबी मिल रही है. 3 महीने में बस्तर संभाग में अब तक पुलिस और नक्सलियों के बीच 17 मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया. वहीं 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. 89 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस कई प्रकार के अभियान चला रही है.