दंतेवाड़ा: किरंदुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर 'लाल आतंक' ने दहशत फैलाने के लिए बैनर-पोस्टर लगाए हैं. किरंदुल के गुमियापाल-हिरोली मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर 18 मई को एक दिवसीय दरभा डिविजन बंद रखने की बात कही है. नक्सलियों ने किरंदुल थाना क्षेत्र के कई जगहों पर बैनर पोस्टर लगाए हैं.
फर्जी मुठभेड़ को रोकने की कही बात
नक्सलियों ने बैनर में 13 नंबर डिपॉजिट की खुदाई बंद करने, जिले में हो रहे फर्जी मुठभेड़ को बंद रोकने की बात बैनर-पोस्टर में लिखी है. इसके अलावा अभी हाल ही में हुए मुठभेड़ में बड़े नक्सली कैडर के मारे जाने का भी विरोध किया है.
18 मई को बंद
नक्सलियों ने 18 मई को एक दिवसीय दरभा डिविजन को बंद रखने की बात कही है.