ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 34 से अधिक गांवों को आयरन युक्त लाल पानी से मिलेगी निजात

कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित छिन्दनार, नेरली और धुरली वॉटर प्रोजेक्ट से लगभग 34 से अधिक गांव में जल आपूर्ति की जा रही है. गांव में पंचायतों के माध्यम से नल जल कनेक्शन दिए जा रहे हैं. वर्तमान में लगभग 28 हजार जनता को शुद्ध पेयजल दिया जा रहा है.

दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 11:56 AM IST

दंतेवाड़ाः कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित छिन्दनार, नेरली और धुरली वॉटर प्रोजेक्ट से लगभग 34 से अधिक गांवों में जलापूर्ति की जा रही है. ये प्रोजेक्ट पिछले कई सालों से निर्माणाधीन था, जिसे कलेक्टर दीपक सोनी की पहल से शुरू किया गया. अब ये पूर्ण हो चुका है और हजारों ग्रामीणों की प्यास बुझा रहा है.

छिंदनार ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना को छग राज्य शासन ने 18 जून 2018 को स्वीकृति प्रदान की. इसकी लागत 2494.14 लाख रुपए है. विकासखंड गीदम के ग्राम छिंदनार, कासोली, हीरानार, घोटपाल, रोंजे, हारम, हाऊरनार, जावंगा (शिक्षा परिसर) एवं नगर पंचायत गीदम के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु सर्वेक्षण कर समूह जल प्रदाय योजना बनाई गई.

दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा

28 हजार जनता शुद्ध पेयजल का ले रही लाभ

वर्ष 2019 में इंटकवेल, पाइपलाइन, फिल्टर प्लांट की पूरी जांच के बाद संचालन शुरू किया गया. वर्तमान में नगर पंचायत गीदम सहित सभी लाभान्वित गांवों की टंकियों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. गांव में पंचायतों के माध्यम से नल जल कनेक्शन दिए जा रहे हैं. वर्तमान में लगभग 28 हजार जनता को शुद्ध पेयजल दिया जा रहा है.

ग्रामीणों को करना पड़ता था परेशानियों का सामना

दंतेवाड़ा और कुआकोंडा के अन्तर्गत पेयजल गुणवत्ता प्रभावित 17 ग्रामों में हैण्डपम्प और सोलर पम्प आधारित पेयजल दिया जा रहा था, लेकिन इन गांवों में भूमिगत जलस्रोत में बैलाडीला लौह अयस्क खदान में उत्खनन और लौह तत्व की अधिकता से लाल पानी होने से पेयजल गुणवत्ता प्रभावित थी. जिससे सुरक्षित पेयजल के अभाव में समस्या का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा था.

सराफा व्यापारी लक्ष्मी नारायण लाहोटी के पास 50 साल पुराने टेलीफोन का संग्रह

ग्रामवासियों को मिल रहा शुद्ध जल

धुरली ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना को पूरा कर पेयजल प्रदाय प्रारंभ किया गया है, जिसमें ग्राम गमावाड़ा, धुरली, भांसी, पोरोकमेली, बडेकमेली, दुगेली में जल प्रदाय किया जा रहा है. केवल योजना में प्रस्तावित जल टंकी में से 3 उच्चस्तरीय पेयजल टंकी का काम, योजना में धनराशि उपलब्ध ना होने से अधूरा है. वर्तमान में योजना में सम्मिलित ग्रामों के जल टंकियों में पेयजल प्रदाय कर योजना संचालन किया जा रहा है. जिससे ग्रामवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा है और घरेलू नल कनेक्शन लेने के लिए ग्राम एवं पंचायत स्तर पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है.

दंतेवाड़ाः कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित छिन्दनार, नेरली और धुरली वॉटर प्रोजेक्ट से लगभग 34 से अधिक गांवों में जलापूर्ति की जा रही है. ये प्रोजेक्ट पिछले कई सालों से निर्माणाधीन था, जिसे कलेक्टर दीपक सोनी की पहल से शुरू किया गया. अब ये पूर्ण हो चुका है और हजारों ग्रामीणों की प्यास बुझा रहा है.

छिंदनार ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना को छग राज्य शासन ने 18 जून 2018 को स्वीकृति प्रदान की. इसकी लागत 2494.14 लाख रुपए है. विकासखंड गीदम के ग्राम छिंदनार, कासोली, हीरानार, घोटपाल, रोंजे, हारम, हाऊरनार, जावंगा (शिक्षा परिसर) एवं नगर पंचायत गीदम के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु सर्वेक्षण कर समूह जल प्रदाय योजना बनाई गई.

दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा

28 हजार जनता शुद्ध पेयजल का ले रही लाभ

वर्ष 2019 में इंटकवेल, पाइपलाइन, फिल्टर प्लांट की पूरी जांच के बाद संचालन शुरू किया गया. वर्तमान में नगर पंचायत गीदम सहित सभी लाभान्वित गांवों की टंकियों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. गांव में पंचायतों के माध्यम से नल जल कनेक्शन दिए जा रहे हैं. वर्तमान में लगभग 28 हजार जनता को शुद्ध पेयजल दिया जा रहा है.

ग्रामीणों को करना पड़ता था परेशानियों का सामना

दंतेवाड़ा और कुआकोंडा के अन्तर्गत पेयजल गुणवत्ता प्रभावित 17 ग्रामों में हैण्डपम्प और सोलर पम्प आधारित पेयजल दिया जा रहा था, लेकिन इन गांवों में भूमिगत जलस्रोत में बैलाडीला लौह अयस्क खदान में उत्खनन और लौह तत्व की अधिकता से लाल पानी होने से पेयजल गुणवत्ता प्रभावित थी. जिससे सुरक्षित पेयजल के अभाव में समस्या का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा था.

सराफा व्यापारी लक्ष्मी नारायण लाहोटी के पास 50 साल पुराने टेलीफोन का संग्रह

ग्रामवासियों को मिल रहा शुद्ध जल

धुरली ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना को पूरा कर पेयजल प्रदाय प्रारंभ किया गया है, जिसमें ग्राम गमावाड़ा, धुरली, भांसी, पोरोकमेली, बडेकमेली, दुगेली में जल प्रदाय किया जा रहा है. केवल योजना में प्रस्तावित जल टंकी में से 3 उच्चस्तरीय पेयजल टंकी का काम, योजना में धनराशि उपलब्ध ना होने से अधूरा है. वर्तमान में योजना में सम्मिलित ग्रामों के जल टंकियों में पेयजल प्रदाय कर योजना संचालन किया जा रहा है. जिससे ग्रामवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा है और घरेलू नल कनेक्शन लेने के लिए ग्राम एवं पंचायत स्तर पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.