ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में मनरेगा का काम अधूरा, मजदूरों को भुगतान नहीं होने से पिछड़ी योजना

दंतेवाड़ा में मनरेगा (MGNREGA) के तहत कई जिलों में काम कराया जा रहा है. लेकिन कुछ गांव ऐसे हैं जहां मनरेगा के काम अब भी अधूरे हैं.

mgnrega work is incomplete
मनरेगा का काम अधूरा
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:48 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में मनरेगा (MGNREGA) के तहत जिले में विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं. जिसके तहत जिला प्रशासन हर ग्राम पंचायत में डबरी का काम चल रहा है. जिससे ग्राम पंचायतों में लोगों को रोजगार (employment) भी मिल रहा है. इसका भुगतान उनके खाते में किया जा रहा है. लेकिन दंतेवाड़ा में बहुत से ऐसे गांव हैं जहां मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) का काम अधूरा है.

मनरेगा का काम अधूरा

जब ETV भारत की टीम ग्राम पंचायत बालुद पहुंची और हितग्राही संतोष ठाकुर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत उनके खेत में डबरी बनाने का काम सैंक्शन हुआ था. जिसका बकायदा उनके खेत में बोर्ड भी लगाया गया है. लेकिन खेत में डबरी का काम 20% ही हुआ है. अभी डबरी का काम मजदूरों को भुगतान नहीं होने के कारण 1 साल से अधूरा पड़ा है.

MGNREGA मजदूरों का आरोप- सही समय पर नहीं मिल रहा पेमेंट, फर्जी मस्टररोल भी भर रहे

काम पूरा करने का आश्वासन

संतोष ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार सरपंच सचिव को की है. जिसपर उन्होंने संतोष को आश्वासन दिया है कि डबरी का काम बहुत जल्द पूरा कराया जाएगा. जब ETV भारत ने इस संबंध में ग्राम पंचायत बालोद के सचिव शंकर कश्यप से बात की तो उन्होंने बताया कि डबरी का काम पूरा नहीं होने की वजह से मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से अब तक ये काम पूरा नहीं हो पाया है.

सीईओ से की गई शिकायत

मामले की शिकायत पंचायत के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ और जनपद में भी की गई है. अधिकारियों ने बताया कि बहुत जल्दी पोस्ट ऑफिस के जरिए मजदूरों के खाते में पैसा डाला जाएगा. लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से ये समस्या खड़ी हुई है. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी. अगर ऐसा हुआ है तो इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. मजदूरों का भुगतान कराया जाएगा.

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में मनरेगा (MGNREGA) के तहत जिले में विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं. जिसके तहत जिला प्रशासन हर ग्राम पंचायत में डबरी का काम चल रहा है. जिससे ग्राम पंचायतों में लोगों को रोजगार (employment) भी मिल रहा है. इसका भुगतान उनके खाते में किया जा रहा है. लेकिन दंतेवाड़ा में बहुत से ऐसे गांव हैं जहां मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) का काम अधूरा है.

मनरेगा का काम अधूरा

जब ETV भारत की टीम ग्राम पंचायत बालुद पहुंची और हितग्राही संतोष ठाकुर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत उनके खेत में डबरी बनाने का काम सैंक्शन हुआ था. जिसका बकायदा उनके खेत में बोर्ड भी लगाया गया है. लेकिन खेत में डबरी का काम 20% ही हुआ है. अभी डबरी का काम मजदूरों को भुगतान नहीं होने के कारण 1 साल से अधूरा पड़ा है.

MGNREGA मजदूरों का आरोप- सही समय पर नहीं मिल रहा पेमेंट, फर्जी मस्टररोल भी भर रहे

काम पूरा करने का आश्वासन

संतोष ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार सरपंच सचिव को की है. जिसपर उन्होंने संतोष को आश्वासन दिया है कि डबरी का काम बहुत जल्द पूरा कराया जाएगा. जब ETV भारत ने इस संबंध में ग्राम पंचायत बालोद के सचिव शंकर कश्यप से बात की तो उन्होंने बताया कि डबरी का काम पूरा नहीं होने की वजह से मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से अब तक ये काम पूरा नहीं हो पाया है.

सीईओ से की गई शिकायत

मामले की शिकायत पंचायत के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ और जनपद में भी की गई है. अधिकारियों ने बताया कि बहुत जल्दी पोस्ट ऑफिस के जरिए मजदूरों के खाते में पैसा डाला जाएगा. लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से ये समस्या खड़ी हुई है. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी. अगर ऐसा हुआ है तो इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. मजदूरों का भुगतान कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.