दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने जिले के काठमांडू, आकाश नगर, बचेली, अरनपुर, बारसूर और कटेकल्याण के अंदरूनी क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर लगाए हैं और पर्चे फेंके हैं. पर्चे के जरिए नक्सलियों ने नए पुलिस कैंप खोलने का विरोध किया है. इसके अलावा इंद्रावती नदी में बनाए जा रहे बोधघाट के साथ ही पल्ली-बारसूर में बनने वाली सड़क और आमदाई तुलार खदान का भी विरोध किया है.
28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह
नक्सली सुरक्षाबल के ऑपरेशन में ढेर हुए नक्सलियों को 'शहीद कॉमरेड' बताते हैं और उनकी याद में हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के स्मारकों पर माल्यार्पण भी किया जाता है.
ग्रामीण इलाकों में अलर्ट
दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए कोई न कोई घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है.
नक्सलियों का शहीद स्मारक ध्वस्त
शहीदी सप्ताह के पहले दिन ही सुरक्षाबल के जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. दंतेवाड़ा पुलिस ने गुमियापाल के रैया पारा में नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिया है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ये कामयाबी हासिल की है.
पढ़ें: बीजापुर: नक्सली हमले में शहीद जवान का मांझीगुड़ा में हुआ अंतिम संस्कार
एक जवान शहीद
सोमवार सुबह ही नारायणपुर जिले के करियामेटा कैम्प में नक्सलियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें सीएएफ का एक जवान शहीद हुआ. शहीद CAF के जवान को उनके गृहग्राम में अंतिम विदाई दी गई.