ETV Bharat / state

शहीद जवान का बुलेटप्रूफ जैकेट, राइफल, रेडियो तक लूट ले गए नक्सली!, सर्चिंग के दौरान नहीं मिला सामान - नक्सली हमले में शहीद जवान

सोमवार की शाम को हुए सीआरपीएफ और नक्सली मुठभेड़ के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. नक्सली हमले में शहीद जवान का बुलेटप्रूफ जैकेट, एक इंसास राइफल, मैगजीन सहित, रेडियो भी नक्सली लूट कर ले गए.

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 12:06 PM IST

दंतेवाड़ा: सोमवार की शाम को हुए सीआरपीएफ और नक्सली मुठभेड़ के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. नक्सली हमले में शहीद जवान का बुलेटप्रूफ जैकेट, एक इंसास राइफल, मैगजीन सहित, रेडियो भी नक्सली लूट कर ले गए.

वीडियो.


बताया जा रहा है कि कोंडापरा और कोंडासावली के बीच घाट को नक्सलियों ने एम्बुश प्वाइंट बनाया था. 50 से 60 वर्दीधारी और 100 की संख्या में जनमिलिशिया सदस्य घात लगाए बैठे थे. इस दौरान 231 सीआरपीएफ बटालियन के जवान जब एरिया डोमिनेश के लिए निकले थे तभी नक्सलियों ने एक के बाद एक पांच विस्फोट किया. दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई.


इस मुठभेड़ में हवलदार शशिकांत तिवारी शहीद हो गए. जवान की शहादत के बाद नक्सली बुलेटप्रूफ जैकेट, हथियार, 100 राउंड मैगजीन का बुलेट पाउच और रेडियो अपने साथ ले गए. इस घटना के बाद जब जवान घटनास्थल की सर्चिंग पर निकले, तब मौके से कुछ भी समान नहीं मिला.


माना जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद घायल जवान के हथियार समेत अन्य सामान को नक्सली अपने साथ ले गए हैं. एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि जो भी हथियार और समान है वो मिसिंग है. घटनास्थल पर अभी भी जवानों के द्वारा बारीकी से खोजबीन जारी है.

दंतेवाड़ा: सोमवार की शाम को हुए सीआरपीएफ और नक्सली मुठभेड़ के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. नक्सली हमले में शहीद जवान का बुलेटप्रूफ जैकेट, एक इंसास राइफल, मैगजीन सहित, रेडियो भी नक्सली लूट कर ले गए.

वीडियो.


बताया जा रहा है कि कोंडापरा और कोंडासावली के बीच घाट को नक्सलियों ने एम्बुश प्वाइंट बनाया था. 50 से 60 वर्दीधारी और 100 की संख्या में जनमिलिशिया सदस्य घात लगाए बैठे थे. इस दौरान 231 सीआरपीएफ बटालियन के जवान जब एरिया डोमिनेश के लिए निकले थे तभी नक्सलियों ने एक के बाद एक पांच विस्फोट किया. दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई.


इस मुठभेड़ में हवलदार शशिकांत तिवारी शहीद हो गए. जवान की शहादत के बाद नक्सली बुलेटप्रूफ जैकेट, हथियार, 100 राउंड मैगजीन का बुलेट पाउच और रेडियो अपने साथ ले गए. इस घटना के बाद जब जवान घटनास्थल की सर्चिंग पर निकले, तब मौके से कुछ भी समान नहीं मिला.


माना जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद घायल जवान के हथियार समेत अन्य सामान को नक्सली अपने साथ ले गए हैं. एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि जो भी हथियार और समान है वो मिसिंग है. घटनास्थल पर अभी भी जवानों के द्वारा बारीकी से खोजबीन जारी है.

Intro:ऐंकर -सोमवार की शाम को हुए सीआरपीएफ और नक्सली मुठभेड़ में एक बड़ा खुलासा हुआ है।नक्सल हमले में शहीद जवान का बुलेटप्रूफ जैकेट,एक इंसास राइफल,मैगजीन सहित रेडियो भी नक्सली लूट कर ले गए है।


Body:विओ-बताया जा रहा है कि कोंडापरा और कोंडासावली के बीच घाट को नक्सलियों ने एम्बुश पॉइंट बनाया था।50 से 60 वर्दीधारी और 100 कि संख्या में जनमिलिशिया सदस्य घात लगाए बैठे थे।इस दौरान 231सीआरपीएफ बटालियन के जवान जब एरिया डोमिनेश के लिए निकले थे तभी नक्सलियों ने एक के बाद एक पांच विस्फोट किया।इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई।इस वारदात में हवलदार शशिकांत तिवारी शहीद हो गए।शहादत के बाद नक्सलियों ने बुलेटप्रूफ जैकेट,हथियार,100 राउंड मैगजीन का बुलेट पाउच ,रेडियो अपने साथ ले गए।इस घटना के बाद जवान घटना स्थल की सर्चिंग पर निकले थे पर मौके से कुछ भी समान नही अब तक नही मिल पाया है।माना जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद घायल जवान के हथियार समेत अन्य सामान को नक्सली अपने साथ ले गए हो।एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि जो भी हथियार और समान है वह मिसिंग है घटना स्थल पर अभी भी जवानों के द्वारा बारीकी से खोजबीन जारी है।
बाइट:अभिषेक पल्लव ,एसपी दंतेवाड़ा
नोट :-इस खबर की बाइट मेल से सेंड की गई है।और घटना स्थल में खोजबीन करते शोट मोजो से भेजी जा रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.