ETV Bharat / state

आदिवासी आंदोलन: अगर ये दस्तावेज सही हैं, तो आदिवासियों के साथ बड़ा 'धोखा' हुआ है - दंतेवाड़ा

5 दिनों से जारी हड़ताल पर सीएम भूपेश बघेल सरकार के 4 बिंदुओं पर सहमति दी है. मनीष कुंजाम ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं. कुंजाम ने कहा कि दल में न तो विपक्ष और न ही संघर्ष समिति का कोई सदस्य था.

अगर ये दस्तावेज सही हैं, तो आदिवासियों के साथ बड़ा 'धोखा' हुआ है
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 9:26 PM IST

दंतेवाड़ा: आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजाम ने किरंदुल में जारी आदिवासियों के आंदोलन को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कुंजाम का कहना है कि कांग्रेस इस मामले में सिर्फ राजनीति कर रही है. किरंदुल में डिपॉजिट 13 के विरोध के लिए 5 दिनों से हड़ताल जारी है.

5 दिनों से जारी हड़ताल पर सीएम भूपेश बघेल सरकार के 4 बिंदुओं पर सहमति दी है. मनीष कुंजाम ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं. कुंजाम ने कहा कि दल में न तो विपक्ष और न ही संघर्ष समिति का कोई सदस्य था.

manish kunjam_dantewada _rti papers
आदिवासियों के साथ बड़ा 'धोखा' हुआ है
manish kunjam_dantewada _rti papers
अगर ये दस्तावेज सही हैं, तो आदिवासियों के साथ बड़ा 'धोखा' हुआ है
manish kunjam_dantewada _rti papers
अगर ये दस्तावेज सही हैं, तो आदिवासियों के साथ बड़ा 'धोखा' हुआ है

ये हैं मनीष कुंजाम के आरोप-

मनीष कुंजाम ने फर्जी ग्राम सभा के साक्ष्य आरटीआई से निकालकर दिखाए. उन्होंने जानकारी दी कि 2 दिन पहले ही फर्जी ग्राम सभा को लेकर किरंदुल थाने में आवेदन दिया है.
कुंजाम ने कहा कि ग्राम पंचायत की सरपंच 2014 में अंगूठा का प्रयोग करती थी. उसके दस्तखत कैसे हो गए. ग्रामसभा के दस्तावेजों में एक भी ग्रामीण के नाम के आगे उम्र, वल्दियत, कुछ भी नहीं दर्शाया गया.

उन्होंने कहा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इस फर्जी ग्राम सभा को प्रशासन से करवाया गया है. आंदोलन में समर्थन का दिखावा क्यों कर रहे हैं. कुंजाम ने कहा कि अगर सरकार वाकई इस ईमानदारी से ग्रामीणों के हक में फैसला देना चाहती है, तो फर्जी ग्राम सभा में ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर की जांच कर तत्कालीन अफसरों पर आपराधिक मामलों की तरह कार्रवाई करे.
मनीष कुंजाम ने कहा कि फर्जी ग्राम सभा की जांच भी फर्जी तरीके से की जाएगी क्योंकि अगर यह बात साबित हो गई तो फर्जी ग्राम के आधार पर लीज कैंसिल करेगी.

अगर ये दस्तावेज सही हैं, तो आदिवासियों के साथ बड़ा 'धोखा' हुआ है

क्या हैं सरपंच के आरोप-

  • फर्जी ग्राम सभा और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बैलाडिला स्थित इस लौह अयस्क खदान क्रमांक 13 में NMDC द्वारा अवैध खनन का आरोप लगाया गया है.
  • हिरोली ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा इस संबंध में एक शिकायत किरंदुल थाना प्रभारी को की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि साल 2014 में तत्कालीन कलेक्टर की शह पर NMDC के मुख्य प्रबंधक द्वारा फर्जी तरीके से ग्राम सभा का आयोजन किया गया.
  • सरपंच ने आरोप लगाया कि बैलाडिला स्थित इस खदान क्रमांक 13 के खनन के लिए कभी कोई ग्राम सभा का आयोजन किया ही नहीं गया.
  • सरपंच ने ये भी कहा कि जिस कथित ग्राम सभा में जो नाम दर्ज है उनमें से अधिकांश इस ग्राम पंचायत में निवास ही नहीं करते हैं.
  • सरपंच बुथरी ने ये भी आरोप लगाया कि वो 2014 में अपना नाम लिखना ही नहीं जानती थी तब वो केवल अंगूठा लगाती थी, वो हाल ही में अपना लिखना सीखी है. सरपंच ने ये तमाम आरोप सूचना के अधिकार के तहत निकाले गए दस्तावेजों के आधार पर लगाए हैं.

आदिवासियों ने कहा कैसे दें अनुमति
बता दें कि एक ग्राम सभा के तहत पंचायत के 70 फीसदी लोगों द्वारा खनन के लिए अपनी सहमति देने संबंधी दस्तावेज दिए गए थे, जिस पर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं कि हम जिस नंदी राज पहाड़ को देवता की तरह पूजते हैं, जो हमारी आस्था का केंद्र है उसी के खनन की सहमति हम कैसे दे सकते हैं.

दंतेवाड़ा: आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजाम ने किरंदुल में जारी आदिवासियों के आंदोलन को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कुंजाम का कहना है कि कांग्रेस इस मामले में सिर्फ राजनीति कर रही है. किरंदुल में डिपॉजिट 13 के विरोध के लिए 5 दिनों से हड़ताल जारी है.

5 दिनों से जारी हड़ताल पर सीएम भूपेश बघेल सरकार के 4 बिंदुओं पर सहमति दी है. मनीष कुंजाम ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं. कुंजाम ने कहा कि दल में न तो विपक्ष और न ही संघर्ष समिति का कोई सदस्य था.

manish kunjam_dantewada _rti papers
आदिवासियों के साथ बड़ा 'धोखा' हुआ है
manish kunjam_dantewada _rti papers
अगर ये दस्तावेज सही हैं, तो आदिवासियों के साथ बड़ा 'धोखा' हुआ है
manish kunjam_dantewada _rti papers
अगर ये दस्तावेज सही हैं, तो आदिवासियों के साथ बड़ा 'धोखा' हुआ है

ये हैं मनीष कुंजाम के आरोप-

मनीष कुंजाम ने फर्जी ग्राम सभा के साक्ष्य आरटीआई से निकालकर दिखाए. उन्होंने जानकारी दी कि 2 दिन पहले ही फर्जी ग्राम सभा को लेकर किरंदुल थाने में आवेदन दिया है.
कुंजाम ने कहा कि ग्राम पंचायत की सरपंच 2014 में अंगूठा का प्रयोग करती थी. उसके दस्तखत कैसे हो गए. ग्रामसभा के दस्तावेजों में एक भी ग्रामीण के नाम के आगे उम्र, वल्दियत, कुछ भी नहीं दर्शाया गया.

उन्होंने कहा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इस फर्जी ग्राम सभा को प्रशासन से करवाया गया है. आंदोलन में समर्थन का दिखावा क्यों कर रहे हैं. कुंजाम ने कहा कि अगर सरकार वाकई इस ईमानदारी से ग्रामीणों के हक में फैसला देना चाहती है, तो फर्जी ग्राम सभा में ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर की जांच कर तत्कालीन अफसरों पर आपराधिक मामलों की तरह कार्रवाई करे.
मनीष कुंजाम ने कहा कि फर्जी ग्राम सभा की जांच भी फर्जी तरीके से की जाएगी क्योंकि अगर यह बात साबित हो गई तो फर्जी ग्राम के आधार पर लीज कैंसिल करेगी.

अगर ये दस्तावेज सही हैं, तो आदिवासियों के साथ बड़ा 'धोखा' हुआ है

क्या हैं सरपंच के आरोप-

  • फर्जी ग्राम सभा और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बैलाडिला स्थित इस लौह अयस्क खदान क्रमांक 13 में NMDC द्वारा अवैध खनन का आरोप लगाया गया है.
  • हिरोली ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा इस संबंध में एक शिकायत किरंदुल थाना प्रभारी को की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि साल 2014 में तत्कालीन कलेक्टर की शह पर NMDC के मुख्य प्रबंधक द्वारा फर्जी तरीके से ग्राम सभा का आयोजन किया गया.
  • सरपंच ने आरोप लगाया कि बैलाडिला स्थित इस खदान क्रमांक 13 के खनन के लिए कभी कोई ग्राम सभा का आयोजन किया ही नहीं गया.
  • सरपंच ने ये भी कहा कि जिस कथित ग्राम सभा में जो नाम दर्ज है उनमें से अधिकांश इस ग्राम पंचायत में निवास ही नहीं करते हैं.
  • सरपंच बुथरी ने ये भी आरोप लगाया कि वो 2014 में अपना नाम लिखना ही नहीं जानती थी तब वो केवल अंगूठा लगाती थी, वो हाल ही में अपना लिखना सीखी है. सरपंच ने ये तमाम आरोप सूचना के अधिकार के तहत निकाले गए दस्तावेजों के आधार पर लगाए हैं.

आदिवासियों ने कहा कैसे दें अनुमति
बता दें कि एक ग्राम सभा के तहत पंचायत के 70 फीसदी लोगों द्वारा खनन के लिए अपनी सहमति देने संबंधी दस्तावेज दिए गए थे, जिस पर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं कि हम जिस नंदी राज पहाड़ को देवता की तरह पूजते हैं, जो हमारी आस्था का केंद्र है उसी के खनन की सहमति हम कैसे दे सकते हैं.

Intro:

- फर्जीग्रामसभा के दस्तावेज दिखा- लगाये शासन-प्रशासन पर गम्भीर आरोप-मनीष कुंजाम



दन्तेवाड़ा। आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजाम ने किरन्दुल में डिपॉज़िट 13 के विरोध के लिए 5 दिनों से हड़ताल जारी है। कांग्रेस इस मामले में सिर्फ राजनीति का रही है। 5 दिनों से जारी हड़ताल पर सीएम भूपेश बघेल सरकार के 4 बिंदुओं पर सहमति दी है। बस्तर में होने आरोप लगाया है कि डेलीगशन दल न तो विपक्ष, नही संघर्ष समीति का सदस्य था। तो कैसे मान ले सरकार की नियत साफ है।
मनीष कुंजाम ने दन्तेवाड़ा में पत्रकारवार्ता के दौरान फर्जीग्राम सभा के साक्ष्य आरटीआई से निकाले दिखा रहे थे। उन्होंने जानकारी दी कि 2 दिन पहले ही फर्जीग्राम सभा को लेकर किरन्दुल थाने में आवेदन सिया है। ग्राम पंचायत की सरपंच 2014 में अंगूठा का प्रयोग करती थी। उसके दस्तक कैसे हो गए, ग्रामसभा के दस्तावेजों में एक भी ग्रामीण के नाम के आगे उम्र,वल्दियत, कुछ भी नही दर्शाया गया। उन्होंने कहा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इस फर्जीग्राम सभा को प्रशासन से करवाया गया है। आंदोलन में समर्थन का दिखावा क्यो कर रहे है? सरकार वाकई इस ईमानदारी से ग्रामीणों के हक में फैसला देना चाहती है तो फर्जीग्राम सभा में ग्रामीणों फर्जी हस्ताक्षर की जांच कर अपराधिक मामला उक्त समय मे जुड़े अधिकारियों के खिलाफ करे।

जांच हुई तो लीज स्वतः ही कैंसिल हो जाएगी
मनीष कुंजाम ने पत्रकारों को सरकार को घेरते हुए उनकी इस तरह से झूठी दिलासाओ पर आरोपो को बौछार लगा दी। उन्होंने कहा फर्जी ग्रामसभा की जांच भी फर्जी तरीके से की जाएगी। क्योकि अगर यह बात साबित हो गयी कि तो फर्जीग्राम के आधार पर लीज कैंसिल करेगी क्या सरकार साथ ही अब इस मामले को न्यालय की तरफ से लड़ने की मनीष कुंजाम पूरी तरह से कर है।Body:ByteConclusion:Manish kunjam
Last Updated : Jun 11, 2019, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.