ETV Bharat / state

नवरात्रि में ऑनलाइन कर सकेंगे मां दंतेश्वरी का दर्शन, कोविड-19 से बचने की अपील

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर खुलवाने को लेकर प्रशासन और समाज प्रमुखों से बातचीत की जा रही है. श्रद्धालु मां दंतेश्वरी माई के दर्शन डिजिटल स्क्रीन पर भी कर सकते हैं.

दंतेश्वरी मंदिर
दंतेश्वरी मंदिर
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 11:57 AM IST

दंतेवाड़ा: बस्तर की मां दंतेश्वरी मंदिर (Maa Danteshwari Temple) में नवरात्रि को लेकर टेंपल कमेटी (Temple Committee) द्वारा पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है. टेंपल कमेटी कार्यालय (Temple Committee Office) में ज्योति रसीद काटी जा रही है. ज्योति रसीद के लिए कई व्यापारियों को भी रसीद बुक दी गई है. जिससे श्रद्धालुओं के लिए आसानी से ज्योति कलश की रसीद काट सकें. श्रद्धालुओं को मां दंतेश्वरी की दर्शन के लिए कमेटी द्वारा जय स्तंभ चौक पर डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई है. जिससे श्रद्धालु मां दंतेश्वरी का दर्शन डिजिटल स्क्रीन पर कर सकते हैं. मंदिर खोलने को लेकर टेंपल कमेटी, शासन और प्रशासन के बीच लगातार बैठक चल रही है.

नवरात्रि में ऑनलाइन कर सकेंगे मां दंतेश्वरी का दर्शन

टेंपल कमेटी और जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर की कपाट बंद रखने का निर्णय लिया है. जिसका विरोध कई समाजों द्वारा किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि दंतेश्वरी मंदिर में मां दंतेश्वरी के प्रति लोगों की आस्था को देखते हुए टेंपल कमेटी व शासन-प्रशासन को निर्णय लेना चाहिए. जिला प्रशासन व टेंपल कमेटी द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा सकता है. जिसको लेकर कई संगठन के लोग भी शासन-प्रशासन व टेंपल कमेटी से बात कर रहे हैं.

डिजिटल स्क्रीन पर होगा मां का दर्शन
हरेंद्र नाथ जिया ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया है. इस साल भी मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. हालांकि श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए लोकल स्तर पर लोगों को मां दंतेश्वरी की दर्शन कराए जाएंगे. दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जय स्तंभ चौक के डिजिटल स्क्रीन पर मां दंतेश्वरी के दर्शन होंगे. जिसके लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है. इस साल घी व तेल के 8,000 से अधिक ज्योति दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. मंदिर की सजावट हर साल की भांति की जाएगी.

हरेन्दनाथ जीया ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लोग, श्रद्धालु और अपने परिवार के विषय में भी सोचें. जहां तक हो सके वह दंतेश्वरी मां का दर्शन व पूजन घर पर ही करें. क्योंकि कोरोना को हम सब को मिलकर हराना है.

बंद रहेगा मंदिर का कपाट
एसडीएम अविनाश मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि के लिए जिला प्रशासन व टेंपल कमेटी द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए इस बार भी टेंपल कमेटी ने मंदिर का कपाट बंद करने के निर्णय लिए हैं. मंदिर खोलने को लेकर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि समाज प्रमुखों से लगातार चर्चा की जा रही है. उसके मुताबिक मंदिर खोला जाएगा. हालांकि, श्रद्धालुओं के लिए टेंपल कमेटी द्वारा डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है. जिस पर मां दंतेश्वरी के दर्शन किए जाएंगे.

दंतेवाड़ा: बस्तर की मां दंतेश्वरी मंदिर (Maa Danteshwari Temple) में नवरात्रि को लेकर टेंपल कमेटी (Temple Committee) द्वारा पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है. टेंपल कमेटी कार्यालय (Temple Committee Office) में ज्योति रसीद काटी जा रही है. ज्योति रसीद के लिए कई व्यापारियों को भी रसीद बुक दी गई है. जिससे श्रद्धालुओं के लिए आसानी से ज्योति कलश की रसीद काट सकें. श्रद्धालुओं को मां दंतेश्वरी की दर्शन के लिए कमेटी द्वारा जय स्तंभ चौक पर डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई है. जिससे श्रद्धालु मां दंतेश्वरी का दर्शन डिजिटल स्क्रीन पर कर सकते हैं. मंदिर खोलने को लेकर टेंपल कमेटी, शासन और प्रशासन के बीच लगातार बैठक चल रही है.

नवरात्रि में ऑनलाइन कर सकेंगे मां दंतेश्वरी का दर्शन

टेंपल कमेटी और जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर की कपाट बंद रखने का निर्णय लिया है. जिसका विरोध कई समाजों द्वारा किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि दंतेश्वरी मंदिर में मां दंतेश्वरी के प्रति लोगों की आस्था को देखते हुए टेंपल कमेटी व शासन-प्रशासन को निर्णय लेना चाहिए. जिला प्रशासन व टेंपल कमेटी द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा सकता है. जिसको लेकर कई संगठन के लोग भी शासन-प्रशासन व टेंपल कमेटी से बात कर रहे हैं.

डिजिटल स्क्रीन पर होगा मां का दर्शन
हरेंद्र नाथ जिया ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया है. इस साल भी मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. हालांकि श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए लोकल स्तर पर लोगों को मां दंतेश्वरी की दर्शन कराए जाएंगे. दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जय स्तंभ चौक के डिजिटल स्क्रीन पर मां दंतेश्वरी के दर्शन होंगे. जिसके लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है. इस साल घी व तेल के 8,000 से अधिक ज्योति दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. मंदिर की सजावट हर साल की भांति की जाएगी.

हरेन्दनाथ जीया ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लोग, श्रद्धालु और अपने परिवार के विषय में भी सोचें. जहां तक हो सके वह दंतेश्वरी मां का दर्शन व पूजन घर पर ही करें. क्योंकि कोरोना को हम सब को मिलकर हराना है.

बंद रहेगा मंदिर का कपाट
एसडीएम अविनाश मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि के लिए जिला प्रशासन व टेंपल कमेटी द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए इस बार भी टेंपल कमेटी ने मंदिर का कपाट बंद करने के निर्णय लिए हैं. मंदिर खोलने को लेकर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि समाज प्रमुखों से लगातार चर्चा की जा रही है. उसके मुताबिक मंदिर खोला जाएगा. हालांकि, श्रद्धालुओं के लिए टेंपल कमेटी द्वारा डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है. जिस पर मां दंतेश्वरी के दर्शन किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 6, 2021, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.