दंतेवाड़ा: बचेली में शराब दुकान में लूट की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात लुटेरे गार्ड को बंधक बनाकर 7 लाख रुपये के साथ रजिस्टर और डीवीआर लेकर भाग गए हैं.
शराब दुकान दशरथ वार्ड के पास स्थित है, जो शहर के करीब है. बताया जा रहा है शराब दुकान में बीते तीन दिनों की बिक्री का नकद पैसा रखा हुआ था. इसके बाद देर रात को लगभग 15 लुटेरों ने शराब दुकान के गार्ड को बंधक बनाया और दुकान से करीब 7 लाख रुपये कैश, स्टॉक रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर फरार हो गया.
पढे़:J-K के गवर्नर बच्चों जैसी दे रहे प्रतिक्रियाः केटीएस तुलसी
नकाबपोश लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. मुंह पर कपड़ा बांधे होने के कारण आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना के बाद एसडीओपी धीरेंद्र पटेल मौके पर पहुंच मामले में विस्तार से जांच कर रहे हैं.