ETV Bharat / state

कभी इधर भी नजर डालो सरकार, विकास से कोसों दूर है दंतेवाड़ा का ये गांव

छत्तीसगढ़ में विकास की बात करने वाले अगर जिले के मोखपाल पंचायत के गोलापारा गांव आ जाएं, तो खुद उनके होश फाख्ता हो जाएंगे. यहां ग्रामीण सड़क, बिजली, पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं से भी मरहूम हैं.

नलकूप से निकलता लाल पानी
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 3:54 PM IST

वीडियो
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में विकास की बात करने वाले अगर जिले के मोखपाल पंचायत के गोलापारा गांव आ जाएं, तो खुद उनके होश फाख्ता हो जाएंगे. यहां ग्रामीण सड़क, बिजली, पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं से भी मरहूम हैं. स्वच्छ भारत मिशन का हाल ये है कि यहां लोग शौच के लिए जंगल जाने को मजबूर हैं.


गोलापारा में करीब 70 से 80 परिवार रहते हैं, जिसमे कुल 350 से अधिक लोग रहते हैं. यहां रहने वालों को न तो पीने का पानी नसीब है, न यहां सड़क है और न ही बिजली की सुविधा है. ईटीवी भारत की टीम यहां पहुंची, तो स्कूल की हालत खराब मिली. यहां कक्षाएं भी एक कमरे में लगती हैं.


नहीं सुनी गई परेशानी
इस स्कूल में एक छत के नीचे कुल 11 बच्चे पढ़ाई करते हैं. स्कूल भवन का काम काफी वक्त से अधूरा पड़ा हुआ है. पारा में 4 से 6 हैंडपंप हैं, जिनसे आयरनयुक्त लाल पानी निकलता है. जिसे पीना ग्रामीणों की मजबूरी है. बिजली भी लोगों से दिनभर आंख-मिचौली खेलती रहती है. कभी आई और गई, गई तो कब आएगी पता नहीं.
गांववालों का कहना है कि कई बार उन्होंने जिम्मेदारों के सामने अपनी परेशानी रखी लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.

वीडियो
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में विकास की बात करने वाले अगर जिले के मोखपाल पंचायत के गोलापारा गांव आ जाएं, तो खुद उनके होश फाख्ता हो जाएंगे. यहां ग्रामीण सड़क, बिजली, पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं से भी मरहूम हैं. स्वच्छ भारत मिशन का हाल ये है कि यहां लोग शौच के लिए जंगल जाने को मजबूर हैं.


गोलापारा में करीब 70 से 80 परिवार रहते हैं, जिसमे कुल 350 से अधिक लोग रहते हैं. यहां रहने वालों को न तो पीने का पानी नसीब है, न यहां सड़क है और न ही बिजली की सुविधा है. ईटीवी भारत की टीम यहां पहुंची, तो स्कूल की हालत खराब मिली. यहां कक्षाएं भी एक कमरे में लगती हैं.


नहीं सुनी गई परेशानी
इस स्कूल में एक छत के नीचे कुल 11 बच्चे पढ़ाई करते हैं. स्कूल भवन का काम काफी वक्त से अधूरा पड़ा हुआ है. पारा में 4 से 6 हैंडपंप हैं, जिनसे आयरनयुक्त लाल पानी निकलता है. जिसे पीना ग्रामीणों की मजबूरी है. बिजली भी लोगों से दिनभर आंख-मिचौली खेलती रहती है. कभी आई और गई, गई तो कब आएगी पता नहीं.
गांववालों का कहना है कि कई बार उन्होंने जिम्मेदारों के सामने अपनी परेशानी रखी लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.

Intro:ऐंकर-छत्तीसगढ़ में विकास की बया तो की जाती है पर आज भी ग्रामीण अंचलो के निवासी मूलभूत सुविधाएं के लिए तरसते नजर आते है।हम बात कर रहे है दंतेवाड़ा जिले के मोखपाल पंचायत के एक छोटे से पारा की जहां के ग्रामीण सड़क ,बिजली, पानी,और सौचालय के लिए आज भी तरसते नजर आते है।इस पारा के ग्रामीण आज भी सौचालय के लिए जंगल का ही सहारा लेने को मजबूर है।


Body:विओ-गौरतलब है कि गोलापारा में करीब 70 से 80 परिवार रहते है जिसमे कुल 350 से अधिक की संख्या की आबादी है।इतनी बड़ी आबादी वाले पारा में पीने का पानी ,बिजली,सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं का न होना बड़ा ही आश्चर्य वही बात कही जा सकती है ।जब ईटीवी भारत की टीम इस पारा में पहुची तो पता चला कि न तो इस पारा में चलने के लिए ढंग की सड़क है न ही पीने का पानी,न बिजली और तो और स्कूल भी एक ही अतिरिक्त कक्ष में लगता है।इस स्कूल के में कुल 11 बच्चे पढ़ते है वो भी एक ही छत के नीचे।स्कूल भवन का काम भी काफी से अधूरा पड़ा हुआ है।बात की जाए पानी की तो इस पारा में 4 से 6 हेण्डपम्प है जिसमे आयरन युक्त लाल पानी निकलता है जिसे ग्रामीणों को पीना मजबूरी है।बिजली की बात की जाए तो मानो यहां आंख मिचौली का खेल हमेशा चलता रहता है ।दिन में एक बार आयी तो बहुत है पर बिजली के जाने के बाद कब आएगी किसी को पता नही ।कभी कभी तो हफ़्तों बीत जाते है बिजली आने के लिए ।यहां के ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार यहां की समस्या को पंचायत के समक्ष रखा लेकिन आज तक इस समस्या का निराकरण नही मिला है।
बाइट-1-बिट्टू सोरी,ग्रामीण,सफेद बनियान में।
बाइट-2-भीमा,ग्रामीण,चेक शर्ट में ।
बाइट-3-सोमारू,ग्रामीण,पिला बनियान
बाइट-4-तोपपेश्वर वर्मा,कलेक्टर।


Conclusion:फाइनल विओ-एक तरफ छत्तीसगढ़ में जहां विकास के लाखो दावे किए जाते है तो वही दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा के अंदरूनी इलाके के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते नजर आते है।अब देखना यह होगा कि नई सरकार इस अंदरूनी इलाके ग्रामीणों की समस्याओ का निराकरण कब तक पूरा होगा।
रितेश यादव
ईटीवी भारत
दंतेवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.