दंतेवाड़ा : कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक ने दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी साठ-गांठ कर सरकार बनाती आई है'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी लड़ने से पहले ही दंतेवाड़ा उपचुनाव में हार मान चुकी है'.
नायक यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी भीमा मंडावी की पत्नी के साथ गेम खेल रही है. बीजेपी नेता फील्ड में आकर काम नहीं करना चाहते हैं और सिर्फ प्रशासन पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं'.
'2013 में नहीं दी थी सुरक्षा'
उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी क्या कंगाल हो गई है जो हेलीकॉप्टर के जरिए आकर सभा नहीं कर सकती है. 2013 में कांग्रेस नेताओें को सुरक्षा नहीं दी, जिसके चलते 32 लोगों का नरसंहार हुआ'.
'चुनाव आयोग से की शिकायत'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'भ्रष्टाचार की कमाई को पेड न्यूज में लगा रहे हैं, जिसकी शिकायत हमनें चुनाव आयोग से की है और पेड न्यूज के 10 लाख रुपए को ओजस्वी मंडावी के चुनावी खर्च में जोड़ने की मांग की है'.