दंतेवाड़ा : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर गरीब वर्ग की गरीबी दूर करने के लिए न्यूनतम आय योजना की घोषणा की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस वादे को दंतेवाड़ा के पूर्व प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने लोक लुभावना वादा बताया है.
दरअसल पूर्व मंत्री केदार कश्यप लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने दंतेवाड़ा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस 72 हजार रुपए कहां से देगी ये प्रदेश की जनता जानती है'.
साथ ही उन्होंने कहा कि, ' कांग्रेस के नेता देश की जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं और इस लुभावने वादे के जरिए वोट लेना चाहते हैं, लेकिन यहां के लोग कामचोर नहीं हैं. मेहनत से कमाकर पैसा लेना जानते हैं. मुझे विश्वास है कि यहां की जनता ऐसे लुभावने वादों में नहीं आएगी'.