ETV Bharat / state

Dantewada : मुख्यधारा से भटके लोगों को कंगला मांझी सरकार का संदेश, समाज से जुड़ें ! - कंगला मांझी सरकार का इतिहास

राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त कंगला मांझी सरकार ने मुख्यधारा से भटकर हथियार उठा चुके लोगों से अपील की है. कंगला मांझी ने ऐसे लोगों से एक बार फिर समाज में वापस लौटने की अपील की है. कंगला मांझी दो दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंची थी.आपको बता दें कि कंगला मांझी अपने आप में खुद ही सरकार है. Dantewada latest news

Dantewada latest news
कंगला मांझी सरकार ने किए दंतेश्वरी के दर्शन
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 4:54 PM IST

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के जंगलों में आजाद हिंद फौज के सामान ही वर्दी पहने कई आदिवासी रहते हैं. जिन्हें कंगला मांझी सरकार आर्मी कहा जाता है. देवनाथ की तरह इनका भी सरकार से कोई लेना-देना नहीं होता. ये आदिवासी अपने आप में ही सरकार हैं.

आज भी चलती है कंगला मांझी सरकार : आजादी के 74 साल बाद भी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में इस कंगला मांझी सरकार की अपनी अलग दुनिया है. दावा है कि, दो लाख से अधिक वर्दीधारी आदिवासी गांधीवादी तरीके से अपनी सरकार चलाते हैं. इस अनोखी सरकार के पास अपने मंत्री हैं. संतरी और पुजारी हैं.कुल मिलाकर एक पूरी व्यवस्था बनी हुई है. कंगला मांझी सरकार जहां भी जाती है. उनके साथ 17 सौ से ज्यादा उनकी खुद की सेना उनके साथ चलती है. ऐसा ही नजारा दंतेवाड़ा में देखने को मिला जब वह दो दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंची.

मां दंतेश्वरी के किए दर्शन : मांझी सरकार ने पहले अपने दल बल के साथ मां दंतेश्वरी के दर्शन किए. इस दौरान कंगला मांझी ने धर्मांतरण, नक्सलवाद और पिछड़ापन जैसे मुद्दों पर अपनी राय दी. साथ ही प्रमुखता से कार्य करने का सामाजिक लोगों से अपील की.कंगला मांझी ने पिछड़े क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के पहुंचाने की बात कही है.



कंगला मांझी सरकार का इतिहास : छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के गोंड आदिवासी हीरा सिंहदेव कांगे ऊर्फ कंगला मांझी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस से मुलाकात के बाद कंगला ने आदिवासियों को इकट्ठा किया.इसके साथ ही बिट्रिश सरकार के जैसे ही, बस्तर में खुद की सरकार बनाने की घोषणा की. तब से लेकर आज तक कंगला मांझी की सरकार चली आ रही है.

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा के ढोलकल गणेश प्रतिमा से छेड़छाड़

क्या करती है कंगला मांझी सरकार : कंगला मांझी सरकार की सेना आदिवासियों और शोषित वर्ग के लोगों की मदद करती है. ऐसे क्षेत्र जहां सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच पा रहीं.वहां पर टीम की मदद से सहायता पहुंचाती है. मुख्यधारा से भटके लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए शिक्षा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी चीजों पर काम करती है. जिससे गांव का विकास हो और गांव के लोग मुख्यधारा में जुड़कर अपनी संस्कृति परंपरा को जाने.

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के जंगलों में आजाद हिंद फौज के सामान ही वर्दी पहने कई आदिवासी रहते हैं. जिन्हें कंगला मांझी सरकार आर्मी कहा जाता है. देवनाथ की तरह इनका भी सरकार से कोई लेना-देना नहीं होता. ये आदिवासी अपने आप में ही सरकार हैं.

आज भी चलती है कंगला मांझी सरकार : आजादी के 74 साल बाद भी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में इस कंगला मांझी सरकार की अपनी अलग दुनिया है. दावा है कि, दो लाख से अधिक वर्दीधारी आदिवासी गांधीवादी तरीके से अपनी सरकार चलाते हैं. इस अनोखी सरकार के पास अपने मंत्री हैं. संतरी और पुजारी हैं.कुल मिलाकर एक पूरी व्यवस्था बनी हुई है. कंगला मांझी सरकार जहां भी जाती है. उनके साथ 17 सौ से ज्यादा उनकी खुद की सेना उनके साथ चलती है. ऐसा ही नजारा दंतेवाड़ा में देखने को मिला जब वह दो दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंची.

मां दंतेश्वरी के किए दर्शन : मांझी सरकार ने पहले अपने दल बल के साथ मां दंतेश्वरी के दर्शन किए. इस दौरान कंगला मांझी ने धर्मांतरण, नक्सलवाद और पिछड़ापन जैसे मुद्दों पर अपनी राय दी. साथ ही प्रमुखता से कार्य करने का सामाजिक लोगों से अपील की.कंगला मांझी ने पिछड़े क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के पहुंचाने की बात कही है.



कंगला मांझी सरकार का इतिहास : छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के गोंड आदिवासी हीरा सिंहदेव कांगे ऊर्फ कंगला मांझी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस से मुलाकात के बाद कंगला ने आदिवासियों को इकट्ठा किया.इसके साथ ही बिट्रिश सरकार के जैसे ही, बस्तर में खुद की सरकार बनाने की घोषणा की. तब से लेकर आज तक कंगला मांझी की सरकार चली आ रही है.

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा के ढोलकल गणेश प्रतिमा से छेड़छाड़

क्या करती है कंगला मांझी सरकार : कंगला मांझी सरकार की सेना आदिवासियों और शोषित वर्ग के लोगों की मदद करती है. ऐसे क्षेत्र जहां सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच पा रहीं.वहां पर टीम की मदद से सहायता पहुंचाती है. मुख्यधारा से भटके लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए शिक्षा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी चीजों पर काम करती है. जिससे गांव का विकास हो और गांव के लोग मुख्यधारा में जुड़कर अपनी संस्कृति परंपरा को जाने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.