ETV Bharat / state

दंतेवाड़ाः महिला दुकान संचालक पर हमला कर चोरी की वारदात

शहर में बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच शनिवार को बैठक की गई. लगातार बढ़ रही लूटपाट और चोरी की घटनाओं को देखते हुए ये बैठक की गई है.

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 3:20 PM IST

Rising crime
दुकान महिला संचालक पर किया वार

दंतेवाड़ाः शहर में बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच शनिवार को बैठक की गई. गीदम शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट और चोरी की घटनाओं को देखते हुए ये बैठक हुई है. अभी शुक्रवार को दिन में ही एक महिला दुकान संचालक पर हमला कर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.

आए दिन हो रही चोरी फिर भी पुलिस के हाथ खाली
दंतेवाड़ा के गीदम नगर में लगातार चोरी और लूटपाट की घटनायें घटित हो रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस घनटा में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. शायद यहीं वजह है कि चोरों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं. शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटना ज्यादा बढ़ गई है. अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस थाना के सामने से ही बाइक की चोरी हुई थी. इस केस में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. वहीं शुक्रवार को दिन में ही दुकान की महिला संचालक पर वार कर दुकान से पैसे चुरा कर आरोपी भाग निकले.

पढ़ें- जशपुरः लक्ष्मी गुड़ी मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ

नशे को लेकर शहरवासियों में आक्रोश
शहरवासियों में नशे के खिलाफ काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि नशे के खिलाफ भी रोक रोकथाम होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नशीली चीजों की बिक्री में कोई लगाम नही लगाया जा रहा है. नशेबाजी और चोरी की रोकथाम में पुलिस की नाकामी व्यापारिक शहर गीदम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. चोरी, लूटपाट, नशेबाजी को रोकने के लिए और व्यापारियों की सुरक्षा के संबंध में व्यापारी संघ ने शनिवार को बैठक बुलाई है.

दंतेवाड़ाः शहर में बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच शनिवार को बैठक की गई. गीदम शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट और चोरी की घटनाओं को देखते हुए ये बैठक हुई है. अभी शुक्रवार को दिन में ही एक महिला दुकान संचालक पर हमला कर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.

आए दिन हो रही चोरी फिर भी पुलिस के हाथ खाली
दंतेवाड़ा के गीदम नगर में लगातार चोरी और लूटपाट की घटनायें घटित हो रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस घनटा में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. शायद यहीं वजह है कि चोरों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं. शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटना ज्यादा बढ़ गई है. अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस थाना के सामने से ही बाइक की चोरी हुई थी. इस केस में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. वहीं शुक्रवार को दिन में ही दुकान की महिला संचालक पर वार कर दुकान से पैसे चुरा कर आरोपी भाग निकले.

पढ़ें- जशपुरः लक्ष्मी गुड़ी मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ

नशे को लेकर शहरवासियों में आक्रोश
शहरवासियों में नशे के खिलाफ काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि नशे के खिलाफ भी रोक रोकथाम होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नशीली चीजों की बिक्री में कोई लगाम नही लगाया जा रहा है. नशेबाजी और चोरी की रोकथाम में पुलिस की नाकामी व्यापारिक शहर गीदम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. चोरी, लूटपाट, नशेबाजी को रोकने के लिए और व्यापारियों की सुरक्षा के संबंध में व्यापारी संघ ने शनिवार को बैठक बुलाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.