ETV Bharat / state

गीदम ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पर नाबालिग को भगाकर ले जाने का आरोप, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग - accused of driving away the minor girlgirl

दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री मिनाज खान पर नाबालिग को भगाकर ले जाने का आरोप लगा है. इस मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष चैतराम अटीमी ने इस कुकृत्य कि घोर निंदा की है.

geedam-block-congress-general-secretary-accused-of-driving-away-the-minor-girl-bjp-demanded-action
गीदम ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पर नाबालिग को भगाकर ले जाने का आरोप,
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 4:47 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले के गीदम ब्लॉक (Gidam Block in dantewada district) कांग्रेस महामंत्री मिनाज खान (minaz khan) पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगा है. इस मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी (Chaitram Atami) ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस नेता पर लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप

चैतराम अटामी ने कहा कि कांग्रेस नेता मिनाज खान पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं. ऐसे में कम उम्र की लड़की को भगाकर ले जाना घोर निंदनीय और कुकृत्य है. इस मामले में उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

'पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है'

अटामी ने कहा कि शहर की बेटी का पिछले कुछ दिनों से पता नहीं लग पा रहा है. कांग्रेस के दबाव के चलते पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है. आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. उन्होंने कहा कि जब कोर्ट से आरोपी की जमानत याचिका खारिज हुई तब जाकर कांग्रेस ने मिनाज खान को पार्टी से निकाला. अटामी ने कहा कि कांग्रेस ऐसे अपराधी मानिसकता वाले लोगों के सहारे कब तक राज करेगी.

जांजगीर चांपा: नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 साल से था फरार

'कांग्रेस आरोपी को लाए सामने'

अटामी ने कहा कि किसी गरीब की मजबूरी का फायदा उठाकर उसका अनैतिक लाभ उठाना ही कांग्रेस की नियति बन गई है।.अगर जिले के कांग्रेसियों में थोड़ी भी शर्म बची है, तो ऐसे अपराधियों को स्वयं कानून के हवाले करें. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जिन्हें कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है वे सत्ता पॉवर के दम पर ऐसा कार्य कर रहे हैं. दुर्भावनापूर्ण व्यक्तियों का चेहरा सामने आना चाहिए.

दंतेवाड़ा: जिले के गीदम ब्लॉक (Gidam Block in dantewada district) कांग्रेस महामंत्री मिनाज खान (minaz khan) पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगा है. इस मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी (Chaitram Atami) ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस नेता पर लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप

चैतराम अटामी ने कहा कि कांग्रेस नेता मिनाज खान पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं. ऐसे में कम उम्र की लड़की को भगाकर ले जाना घोर निंदनीय और कुकृत्य है. इस मामले में उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

'पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है'

अटामी ने कहा कि शहर की बेटी का पिछले कुछ दिनों से पता नहीं लग पा रहा है. कांग्रेस के दबाव के चलते पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है. आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. उन्होंने कहा कि जब कोर्ट से आरोपी की जमानत याचिका खारिज हुई तब जाकर कांग्रेस ने मिनाज खान को पार्टी से निकाला. अटामी ने कहा कि कांग्रेस ऐसे अपराधी मानिसकता वाले लोगों के सहारे कब तक राज करेगी.

जांजगीर चांपा: नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 साल से था फरार

'कांग्रेस आरोपी को लाए सामने'

अटामी ने कहा कि किसी गरीब की मजबूरी का फायदा उठाकर उसका अनैतिक लाभ उठाना ही कांग्रेस की नियति बन गई है।.अगर जिले के कांग्रेसियों में थोड़ी भी शर्म बची है, तो ऐसे अपराधियों को स्वयं कानून के हवाले करें. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जिन्हें कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है वे सत्ता पॉवर के दम पर ऐसा कार्य कर रहे हैं. दुर्भावनापूर्ण व्यक्तियों का चेहरा सामने आना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.