दंतेवाड़ा : शहर के साप्ताहिक बाजार में बुधवार के दिन दो युवकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें एक युवक ने दूसरे पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया. इस हमले के बाद आरोपी भाग गया. वहीं घायल को तत्काल जिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने युवक की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया.वहीं फरार आरोपी को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला : जानकारी के मुताबिक साहिल खान और मोहम्मद कुर्बान दोनों दोस्त थे.दोनों एक साथ घूम कर मनिहारी, बलून समेत कई चीजों को बेचने का काम करते थे. बुधवार को दंतेवाड़ा के साप्ताहिक बाजार में भी दोनों दुकान लगाने के लिए पहुंचे. लेकिन इससे पहले दोनों ने जमकर देसी शराब पी.इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. लोगों के मुताबिक विवाद थोड़ी देर बाद शांत हो गया.
ये भी पढ़ें- ग्रामीणों की हत्या करने वाला नक्सली गिरफ्तार
गर्लफ्रेंड से दोस्ती बनीं जान की दुश्मन : गिरफ्तार आरोपी कुर्बान के मुताबिक, उसने साहिल से पूछा कि उसने उसकी गर्लफ्रेंड से दोस्ती क्यों की.इस पर साहिल ने कहा कि लड़की मुझसे सच्ची मोहब्बत करती है. इतना सुनते ही कुर्बान भड़क गया और चाकू निकालकर हमला कर दिया.जान बचाने के लिए साहिल मौके से भागा लेकिन कुर्बान ने प्यार के चक्कर में अपने ही दोस्त की कुर्बानी दे दी. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपी के पास से हत्या के समय इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है. आरोपी कुर्बान ओडिशा का रहने वाला है.जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.