ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 5 लाख का इनामी नक्सली बन्नु अलामी गिरफ्तार - 5 lakh bounty naxalite arrested in dantewada

दंतेवाड़ा में बारसूर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 5 लाख के इनामी नक्सली बन्नु अलामी को गिरफ्तार कर लिया है.

bounty naxalite bannu alami
इनामी नक्सली बन्नु अलामी
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 2:32 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे 'नक्सली उन्मूलन अभियान' के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी सिलसिले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली बन्नु अलामी को मुर्गा बाजार में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.

मुखबिर की सूचना पर अलामी गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कौशलनार मुर्गा बाजार में नक्सली आने वाले हैं. जिसके आधार पर तत्काल बारसूर पुलिस टीम को कौशलनार बाजार रवाना किया गया. बाजार में पुलिस टीम को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम बन्नू अलामी बताया, जो बड़े नक्सली कैडट के कहने पर पुलिस की रेकी करने मुर्गा बाजार पहुंचा था. वो बारसूर एरिया में सक्रिय था और नक्सली संगठन के लिए लंबे समय से काम कर रहा था. बारसूर एरिया कमेटी के सदस्य बन्नु अलामी पर शासन ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था. हाल ही में बीजापुर से भी एक नक्सली गिरफ्तार किया गया था.

बस्तर में गर्मी के दिनों में क्यों बढ़ जाती हैं नक्सली वारदातें?

अपहरण और हत्या में शामिल नक्सली बीजापुर से हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने तारलागुड़ा थाने के चन्दुर गांव से एक नक्सली को गुरुवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली का नाम गटपल्ली मुत्ता है. यह जन मिलिशिया का सदस्य है और मारूड़बाका का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद नक्सली को जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

नक्सलियों की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस को सफलता भी मिल रही है. 3 अप्रैल को भी बीजापुर जिले में भैरमगढ़ डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग जुनवानी मोड़ के पास 1 नक्सली को गिरफ्तार किया गया. जानकारी मिलने पर पता चला कि गिरफ्तार नक्सली 21 मार्च को आरक्षक सन्नू पूनेम की केशकुतुल से अपहरण और हत्या करने की घटना में शामिल था.

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे 'नक्सली उन्मूलन अभियान' के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी सिलसिले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली बन्नु अलामी को मुर्गा बाजार में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.

मुखबिर की सूचना पर अलामी गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कौशलनार मुर्गा बाजार में नक्सली आने वाले हैं. जिसके आधार पर तत्काल बारसूर पुलिस टीम को कौशलनार बाजार रवाना किया गया. बाजार में पुलिस टीम को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम बन्नू अलामी बताया, जो बड़े नक्सली कैडट के कहने पर पुलिस की रेकी करने मुर्गा बाजार पहुंचा था. वो बारसूर एरिया में सक्रिय था और नक्सली संगठन के लिए लंबे समय से काम कर रहा था. बारसूर एरिया कमेटी के सदस्य बन्नु अलामी पर शासन ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था. हाल ही में बीजापुर से भी एक नक्सली गिरफ्तार किया गया था.

बस्तर में गर्मी के दिनों में क्यों बढ़ जाती हैं नक्सली वारदातें?

अपहरण और हत्या में शामिल नक्सली बीजापुर से हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने तारलागुड़ा थाने के चन्दुर गांव से एक नक्सली को गुरुवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली का नाम गटपल्ली मुत्ता है. यह जन मिलिशिया का सदस्य है और मारूड़बाका का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद नक्सली को जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

नक्सलियों की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस को सफलता भी मिल रही है. 3 अप्रैल को भी बीजापुर जिले में भैरमगढ़ डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग जुनवानी मोड़ के पास 1 नक्सली को गिरफ्तार किया गया. जानकारी मिलने पर पता चला कि गिरफ्तार नक्सली 21 मार्च को आरक्षक सन्नू पूनेम की केशकुतुल से अपहरण और हत्या करने की घटना में शामिल था.

Last Updated : Apr 9, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.