ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: DSP शिल्पा साहू ने शासन की योजनाएं के बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी - दंतेवाड़ा डीएसपी शिल्पा साहु

दंतेवाड़ा में नक्सल उन्मूलन के 'बदलेम एड़का' अभियान के तहत डीएसपी शिल्पा साहु ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई. दंतेश्वरी महिला फाइटर्स की महिलाओं ने शासन-प्रशासन की योजनाओं के बारे में हल्बी और गोंडी भाषा में गांव वालों को समझाया.

DSP Shilpa Sahu informed villagers about the schemes of governance in dantewada
DSP शिल्पा साहू ने शासन की योजनाएं के बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:04 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सल उन्मूलन के 'बदलेम एड़का' अभियान के तहत थाना भांसी ग्राम मासापारा में डीएसपी शिल्पा साहु ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई. डीएसपी ने शासन प्रशासन की योजनाओं के बारे में ग्रामीण को समझाया. ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में उनकी भाषा में सरल शब्दों में बताया गया.

DSP शिल्पा साहू ने शासन की योजनाएं के बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी

इसके तहत नोनी सुरक्षा योजना के तहत 3 फॉर्म, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 2 फॉर्म, वन विभाग के हरियाली प्रसार योजना के तहत 3 फॉर्म, कृषि विभाग के तहत 6 फॉर्म भराया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के तहत 9 लोगों का मलेरिया टेस्ट किया गया. वहीं दो लोगों का फॉर्म जननी सुरक्षा योजना के लिए, पशुपालन विभाग की 15 फॉर्म मुर्गी पालन के लिए, विधवा पेंशन योजना के लिए 1 फॉर्म भरा गया. इसके अलावा उन 3 लोगों को जानकारी भी ली गई, जिन्हें फॉर्म भरने के बाद भी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

DSP also distributed various materials to villagers
DSP ने ग्रामीणों को विभिन्न सामग्री भी बांटी

Special: दंतेवाड़ा पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल 2020

हल्बी और गोंडी भाषा में दी गई समझाइश

दंतेश्वरी महिला फाइटर्स की महिलाओं ने शासन-प्रशासन की योजनाओं के बारे में हल्बी और गोंडी भाषा में गांव वालों को समझाया और उनकी जरूरतमंद चीजों को उनको दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान गांव वालों को विभिन्न सामग्री भी बांटी गई.

दंतेवाड़ा: नक्सल उन्मूलन के 'बदलेम एड़का' अभियान के तहत थाना भांसी ग्राम मासापारा में डीएसपी शिल्पा साहु ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई. डीएसपी ने शासन प्रशासन की योजनाओं के बारे में ग्रामीण को समझाया. ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में उनकी भाषा में सरल शब्दों में बताया गया.

DSP शिल्पा साहू ने शासन की योजनाएं के बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी

इसके तहत नोनी सुरक्षा योजना के तहत 3 फॉर्म, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 2 फॉर्म, वन विभाग के हरियाली प्रसार योजना के तहत 3 फॉर्म, कृषि विभाग के तहत 6 फॉर्म भराया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के तहत 9 लोगों का मलेरिया टेस्ट किया गया. वहीं दो लोगों का फॉर्म जननी सुरक्षा योजना के लिए, पशुपालन विभाग की 15 फॉर्म मुर्गी पालन के लिए, विधवा पेंशन योजना के लिए 1 फॉर्म भरा गया. इसके अलावा उन 3 लोगों को जानकारी भी ली गई, जिन्हें फॉर्म भरने के बाद भी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

DSP also distributed various materials to villagers
DSP ने ग्रामीणों को विभिन्न सामग्री भी बांटी

Special: दंतेवाड़ा पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल 2020

हल्बी और गोंडी भाषा में दी गई समझाइश

दंतेश्वरी महिला फाइटर्स की महिलाओं ने शासन-प्रशासन की योजनाओं के बारे में हल्बी और गोंडी भाषा में गांव वालों को समझाया और उनकी जरूरतमंद चीजों को उनको दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान गांव वालों को विभिन्न सामग्री भी बांटी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.