ETV Bharat / state

बिलासपुर में लॉकडाउन से पेंशन के लिए बैंकों में परेशान हो रहे हितग्राही

कोरोना महामारी के कारण बिलासपुर में लॉकडाउन (Lockdown in Bilaspur) लगने से रिटायरकर्मियों और निराश्रितों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेंशन धारी अपना पैसा निकालने के लिए पिछले एक महीनो से रकम निकालने की आस लिए बैंक पहुंच रहे हैं. वहीं बैंककर्मी लॉकडाउन का हवाला देकर हर दिन इन्हें वापस भेज दे रहे हैं.

People reached the bank to withdraw pension
पेंशन निकालने के लिए पहुंचे लोग
author img

By

Published : May 3, 2021, 6:18 PM IST

बिलासपुर: जिले के रिटायरकर्मियों और निराश्रितों को लॉकडाउन में पेंशन नहीं मिल रही है. बुजुर्ग पेंशन की आस लिए पिछले कई दिनों से बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें हर दिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है. बैंककर्मी लॉकडाउन का हवाला देते हुए रिटायरकर्मियों और निराश्रितों को वापस घर भेज देते हैं. पेंशन नहीं मिलने के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धमतरी: 4 महीने से पेंशन के लिए चक्कर काट रहे बुजुर्ग, नहीं ले पा रहे दवाइयां और रोजमर्रा की चीजें

पेंशन नहीं देने से संबंधित कोई सूचना भी नहीं चस्पाया

बैंक वालों ने बैंकों के सामने इस पेंशन नहीं देने के संबंध में कोई भी नोटिस नहीं चिपकाया है. वहीं बुजुर्ग हर दिन पेंशन मिलने की आश लिए बैंक पहुंच रहे हैं. रकम नहीं मिलने के कारण लॉकडाउन में राशन खरीदने की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. बीमारियों के इलाज के लिए हर माह खरीदी जाने वाली दवाइयां भी नहीं खरीद पा रहे हैं. बड़ी विडंबना है कि बैंक प्रबंधन में जरा भी संवेदनशीलता नहीं है. बुजुर्ग पेंशन धारियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. रोज बड़ी संख्या में बुजुर्ग पेंशन की राशि निकालने बैंक पहुंच रहे हैं और वहां से दुत्कारे जा रहे हैं.

सूरजपुर: 20 साल से पेंशन के लिए दर-दर भटक रही वृद्धा

6 मई तक जिले में लॉकडाउन

बिलासपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छह मई तक जिले में लॉकडाउन को प्रभावी किया गया है. इस दौरान जिले की सीमाएं सील रहेंगी. जिले से बाहर आने जाने वालों को पोर्टल के जरिये ई पास-बनवाना होगा. घातक होती कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कलेक्टर ने पूर्व में जारी लाकडाउन के आदेश को विस्तारित करते हुए जरूरी सहूलियतों के साथ जारी कर दिया है. उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. जिला अंतर्गत सभी केंद्रीय, शासकीय, सार्वजनिक, अर्द्धसार्वजनिक और निजी कार्यालय के अलावा समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी.

बिलासपुर: जिले के रिटायरकर्मियों और निराश्रितों को लॉकडाउन में पेंशन नहीं मिल रही है. बुजुर्ग पेंशन की आस लिए पिछले कई दिनों से बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें हर दिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है. बैंककर्मी लॉकडाउन का हवाला देते हुए रिटायरकर्मियों और निराश्रितों को वापस घर भेज देते हैं. पेंशन नहीं मिलने के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धमतरी: 4 महीने से पेंशन के लिए चक्कर काट रहे बुजुर्ग, नहीं ले पा रहे दवाइयां और रोजमर्रा की चीजें

पेंशन नहीं देने से संबंधित कोई सूचना भी नहीं चस्पाया

बैंक वालों ने बैंकों के सामने इस पेंशन नहीं देने के संबंध में कोई भी नोटिस नहीं चिपकाया है. वहीं बुजुर्ग हर दिन पेंशन मिलने की आश लिए बैंक पहुंच रहे हैं. रकम नहीं मिलने के कारण लॉकडाउन में राशन खरीदने की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. बीमारियों के इलाज के लिए हर माह खरीदी जाने वाली दवाइयां भी नहीं खरीद पा रहे हैं. बड़ी विडंबना है कि बैंक प्रबंधन में जरा भी संवेदनशीलता नहीं है. बुजुर्ग पेंशन धारियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. रोज बड़ी संख्या में बुजुर्ग पेंशन की राशि निकालने बैंक पहुंच रहे हैं और वहां से दुत्कारे जा रहे हैं.

सूरजपुर: 20 साल से पेंशन के लिए दर-दर भटक रही वृद्धा

6 मई तक जिले में लॉकडाउन

बिलासपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छह मई तक जिले में लॉकडाउन को प्रभावी किया गया है. इस दौरान जिले की सीमाएं सील रहेंगी. जिले से बाहर आने जाने वालों को पोर्टल के जरिये ई पास-बनवाना होगा. घातक होती कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कलेक्टर ने पूर्व में जारी लाकडाउन के आदेश को विस्तारित करते हुए जरूरी सहूलियतों के साथ जारी कर दिया है. उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. जिला अंतर्गत सभी केंद्रीय, शासकीय, सार्वजनिक, अर्द्धसार्वजनिक और निजी कार्यालय के अलावा समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.