दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. सीएम छत्तीसगढ़ की पहली खुद के ब्रांड के कपड़ों की नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ करेंगे. नक्सल हिंसा से प्रभावित दंतेवाड़ा में सिले कपड़ों की सप्लाई पूरे देश में होगी. दूरस्थ इलाकों की लड़कियां और महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर होंगी बल्कि उनके हाथ के हुनर को नई पहचान मिलेगी.
शासन-प्रशासन की मदद से महिलाएं यहां कपड़ा फैक्ट्री का संचालन कर रही हैं. इसका लक्ष्य गरीबी उन्मूलन है. इस ब्रांड का नाम डैनेक्स है. रोजगार देने के साथ ही यहां के प्रोडक्ट को मार्केट भी मिल रहा है. कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि दंतेवाड़ा को गारमेंट का हब बनाया जा रहा है. यहां कपड़े की फैक्ट्री खोली गई है. यह छत्तीसगढ़ की पहली खुद के ब्रांड वाली गारमेंट फैक्ट्री है.
पढ़ें-दंतेवाड़ा की पहली गारमेंट फैक्ट्री: यहां के बने कपड़े बनेंगे जिले की पहचान
सीएम का दौरा कार्यक्रम-
- 31 जनवरी को सुबह 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12.35 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे.
- सीएम नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ करेंगे.
- मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे गामावाड़ा में देवगुड़ी के लोकार्पण करेंगे.
- 2.20 बजे दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे.
- शाम 4.35 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के बाद तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे.
- 5.20 बजे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.