ETV Bharat / state

कोरोना से 8 नक्सलियों की मौत कई संगठन छोड़कर भागे: दंतेवाड़ा एसपी

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने नक्सली कैंप से बरामद पत्र की पुष्टि की है. पत्र में नक्सलियों के कोरोना संक्रमित होने की बात कही गई है. पत्र नक्सली लीडर ने अपने साथी को लिखा है, लेकिन पुलिस नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान यह पत्र नक्सली कैंप में भूल गए थे.

dantewada-sp-abhishek-pallava-confirmed-that-eight-naxalites-died
नक्सलियों की मौत कई संगठन छोड़कर भागे
author img

By

Published : May 13, 2021, 5:13 PM IST

दंतेवाड़ा: गंगालुर-बीजापुर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई है. जवानों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है. नक्सली कैंप से नक्सल सामाग्री बरामद हुए हैं. बरामद सामानों में एक पत्र शामिल है. इस पत्र को एक नक्सली लीडर ने लिखा है. इसमें कोरोना संक्रमण के कारण 8 नक्सलियों की मौत होने की बात सामने आई है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है.

कोरोना से 8 नक्सलियों की मौत

कई नक्सलियों के कोरोना पीड़ित होने की खबर, सरेंडर करेंगे तो इलाज होगा: IG

एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगालुर-सुकमा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान नकली कैंप ध्वस्त किया गया. जिसमें नक्सली लीडर का एक पत्र बरामद हुआ है. पत्र के माध्यम से नक्सली एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. पत्र में कोरोना संक्रमण से 8 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

कई पत्रों में कोरोना की पुष्टि

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव और IG सुंदरराज पी पहले भी कह चुके हैं कि नक्सलियों के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है. जिसके कारण कई नक्सलियों की मौत हुई है. उनका दावा है कि 100 से अधिक नक्सली कोरोना की चपेट में हैं. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि नक्सली संगठन छोड़कर भाग रहे हैं.

पत्र में कई नक्सली नेताओं की मौत का जिक्र

पीएनजीए बटालियन के केटर्स समेत अनेक नक्सलियों की मौत के संबंध में बरामद पत्र में उल्लेख किया गया है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नक्सलियों के इस पत्र में बीमारी से बचने के लिए कई नक्सलियों के संगठन छोड़कर जाने की बात का खुलासा भी हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार लिखे गए पर्चे में जोनल कमेटी सदस्य ने नीचे स्तर के नक्सलियों पर सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है.

बीजापुर के नक्सल कैंप से बरामद पत्र में नक्सलियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि

सरेंडर कराकर इलाज कराया जाएगा

इससे पहले दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बयान जारी कर दावा किया था कि बस्तर में करीब 10 नक्सलियों की मौत कोरोना और फूड प्वाइजनिंग से हुई है. अब नक्सलियों के इस पत्र से इस बात की पुष्टि होती नजर आ रही है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने 11 मई को कहा था कि यदि नक्सली लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर करते हैं तो उनका कोरोना इलाज कराया जाएगा. एसपी अभिषेक पल्लव ने नक्सलियों से दोबारा सरेंडर करने की अपील की है.

दंतेवाड़ा: गंगालुर-बीजापुर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई है. जवानों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है. नक्सली कैंप से नक्सल सामाग्री बरामद हुए हैं. बरामद सामानों में एक पत्र शामिल है. इस पत्र को एक नक्सली लीडर ने लिखा है. इसमें कोरोना संक्रमण के कारण 8 नक्सलियों की मौत होने की बात सामने आई है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है.

कोरोना से 8 नक्सलियों की मौत

कई नक्सलियों के कोरोना पीड़ित होने की खबर, सरेंडर करेंगे तो इलाज होगा: IG

एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगालुर-सुकमा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान नकली कैंप ध्वस्त किया गया. जिसमें नक्सली लीडर का एक पत्र बरामद हुआ है. पत्र के माध्यम से नक्सली एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. पत्र में कोरोना संक्रमण से 8 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

कई पत्रों में कोरोना की पुष्टि

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव और IG सुंदरराज पी पहले भी कह चुके हैं कि नक्सलियों के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है. जिसके कारण कई नक्सलियों की मौत हुई है. उनका दावा है कि 100 से अधिक नक्सली कोरोना की चपेट में हैं. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि नक्सली संगठन छोड़कर भाग रहे हैं.

पत्र में कई नक्सली नेताओं की मौत का जिक्र

पीएनजीए बटालियन के केटर्स समेत अनेक नक्सलियों की मौत के संबंध में बरामद पत्र में उल्लेख किया गया है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नक्सलियों के इस पत्र में बीमारी से बचने के लिए कई नक्सलियों के संगठन छोड़कर जाने की बात का खुलासा भी हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार लिखे गए पर्चे में जोनल कमेटी सदस्य ने नीचे स्तर के नक्सलियों पर सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है.

बीजापुर के नक्सल कैंप से बरामद पत्र में नक्सलियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि

सरेंडर कराकर इलाज कराया जाएगा

इससे पहले दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बयान जारी कर दावा किया था कि बस्तर में करीब 10 नक्सलियों की मौत कोरोना और फूड प्वाइजनिंग से हुई है. अब नक्सलियों के इस पत्र से इस बात की पुष्टि होती नजर आ रही है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने 11 मई को कहा था कि यदि नक्सली लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर करते हैं तो उनका कोरोना इलाज कराया जाएगा. एसपी अभिषेक पल्लव ने नक्सलियों से दोबारा सरेंडर करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.