दंतेवाड़ा : गीदम बस स्टैंड पर बस में बैठे CRPF के एक जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. साथी जवान तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. जवान ने खुदकुशी क्यों की है इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
दरअसल, CRPF की 170वीं बटालियन का जवान विनीत नरवाल जगदलपुर से बीजापुर जा रही जश ट्रैवल्स की बस में बैठा था. इसी दौरान उसने खुदकी सर्विस राइफल से गोली मार ली.
पढ़े: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर कवासी लखमा का बयान
गोली जवान के सीने को छेदते हुए बस की छत को फाड़ते हुए बस स्टैंड की छत में जा धंसी. खून से लथपथ साथी को जवान अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल जवान के शव को गीदम अस्पताल में रखा गया है.
वहीं CRPF के DIG ने जवान की मौत के मामले में जांच की बात कही है और आत्महत्या के असल कारणों का पता लगाने की बात कही है.