दंतेवाड़ा : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में इस बार 21 की जगह सिर्फ 8 मतदान केंद्र दूसरी जगह शिफ्ट किए जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने भी आठ मतदान केंद्रों को शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी है. हालांकि मतदान केंद्र इस बार इंद्रावती नदी के इस पार नहीं, बल्कि दूसरे सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट होंगे. आपको बता दें कि छिंदनार के नजदीक इंद्रावती नदी पर दो पुलों के निर्माण से यह संभव हो सकेगा. इसके पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इंद्रावती नदी के उस तरफ के सारे बूथों को नदी पार मुचनार, छिंदनार और बारसूर में शिफ्ट किया जाता था.
किन जगहों पर शिफ्ट हो रहे हैं बूथ ? : इंद्रावती नदी पार स्थित जिन बूथों को शिफ्ट किया जाना है. उनमें हांदावाड़ा और हितावाड़ा बूथ को चेरपाल, काऊरगांव बूथ को पाहुरनार शिफ्ट किया जाएगा। इसी तरह कटेकल्याण इलाके के दूरस्थ गांव बड़े गादम के पोलिंग बूथ को कटेकल्याण के नजदीक स्थित गुड़से में और बैलाडीला पहाड़ी के दूसरी तरफ स्थित आलनार व पुरंगेल के पोलिंग बूथ को गुमियापाल में और अरनपुर इलाके के मुलेर पोलिंग बूथ को ककाड़ी में और नीलावाया के पोलिंग बूथ को अरबे में शिफ्ट किया गया है।
2018 में हुआ था मतदान दल पर नक्सली हमला : बता दें कि वर्ष 2018 में सलवा जुडूम के बाद नीलावाया में लोकतंत्र को बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा था. यहां पहली बार पोलिंग बूथ तैयार किया गया. इस बूथ का जोर शोर से प्रचाार-प्रसार भी हुआ, लेकिन चुनाव के मतदान से ठीक पहले बूथ के निरीक्षण के लिए जा रही टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. जिसमें दूरदर्शन का कैमरामेन और जिला पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत 3 जवान शहीद हो गए थे. इस बार सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस बूथ को आरबे में शिफ्ट किया गया है.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के जिए निर्वाचन अधिकारी पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. दंतेवाड़ा में मतदान जगरुकता अभियान के लिए मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का अलग ही रंग लोगों को देखने को मिला जब जिला प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता मेगा कार्निवल के तहत् लोकनृत्यों, मानव श्रृंखला, खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया