दंतेवाड़ा: हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में शनिवार से 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन फिर से शुरू कर दिया गया है. दंतेवाड़ा में भी 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन शनिवार से शुरू हुआ. स्वास्थ्य केंद्र जावंगा वैक्सीनेशन सेंटर में शनिवार को 130 युवकों का वैक्सीनेशन हुआ. युवकों में टीका लगाने का इतना क्रेज दिखा की कई सेंटरों में शुरुआती तीन-चार घंटे में ही वैक्सीन खत्म हो गई.
हितग्राहियों को वैक्सीनेशन के बाद पहुंचाया घर
डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार प्रीति दुर्गम ने जावांगा टीकाकरण केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रशासन ने जिले में टीकाकरण के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम गठित की है. टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण कराने आए हितग्राहियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी. साथ ही दूरदराज से आने वाले हितग्राहियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी. शुभम स्वास्थ्य योजना के तहत उन्हें गांव घर तक पहुंचाया गया. युवाओं में टीका लगवाने के लिए खासा उत्साह देखा गया.
रायपुर में एक घंटे में खत्म हुई APL वर्ग की वैक्सीन, मायूस होकर लौटे लोग
वैक्सीन मिलने के बाद बढे़गी वैक्सीनेशन की रफ्तार
डॉक्टर जेआर पात्रे में कहा कि लोग काफी जागरूक हैं. युवा टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अभी हमारे पास आज के लिये 130 टीका ही उपलब्ध है. जैसे-जैसे टीके की व्यवस्था होगी, टीकाकरण की तफ्तार बढ़ेगी. हम टीकाकरण के ही माध्यम से कोरोना को मात दे सकते है.
राहत: कोविशील्ड वैक्सीन की 3.50 लाख डोज पहुंची रायपुर
इधर रायपुर में एपीएल वर्ग का वैक्सीन डोज हुआ खत्म
इधर राजधानी रायपुर में शहर के बीटीआई मैदान शंकर नगर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली. सुबह ही टोकन खत्म हो गए. जिसके चलते वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर ही एपीएल वर्ग के वैक्सीन डोज खत्म होने का नोटिस चस्पा कर दिया गया. ऐसे में कई लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.