दंतेवाड़ा: उपचुनाव को अब कुछ ही दिन ही बचे हैं जिसे लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज होती जा रही है. जिले के गीदम में सूबे के मखिया भूपेश बघेल का रोड शो हुआ जिसमें गाजे बाजे के साथ कई जगह उनका भव्य स्वागत किया गया.
दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की प्रत्याशी देवती कर्मा के समर्थन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गीदम के हारम चौक के पास नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री ने रमन सिंह पर साधा निशाना
- उन्होंने कहा कि, 'डॉक्टर रमन सिंह कहते है कि हैलीकॉप्टर के लिए का पैसे नहीं हैं और उनके पास मंतुराम को देने के लिए साढ़े सात करोड़ थे? राशन का पैसा कहा गए? वो पैसा कहां गया? गरीबों का पैसा खाया है, जवाब जनता देगी.'
- मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'रमन सिंह कहते है कि विकास रुक गया है. वे ठीक कहते हैं विकास तो रुक गया है, उनका खुद का विकास कार्य रुक गया है. उनके नजदीकी ठेकेदारों का विकास रुका है.'
- उन्होंने कहा कि, 'ये सरकार गरीबों की है और उनके ही पक्ष में फैसले लिए जाएंगे. अडानी के पक्ष में फैसला भाजपा लेती है. नंदराज पर्वत को बेच दिया. ऐसे लोंगो को वोट नहीं करना है. कांग्रेस को जिताना है.'
पढ़ें-दशहरा : रोजाना 15 घंटे काम कर बनाते हैं रथ, मानदेय छोड़िए इन कारीगरों को भरपेट खाना भी नहीं मिलता
ओपी चौधरी ने दंतेवाड़ा को लूटा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'एक थे ओपी चौधरी. भाजपा सरकार में कलेक्टर थे. सरकार की ठेकेदरी की और पैसा लूटा. अभी भी उन्हीं को रमन ने ठेकेदारी के लिए दंतेवाड़ा भेजा है. रमन सिंह कों कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं है. वे जान चुके हैं कि बुरी तरह से उनकी हार निश्चित है.'