दंतेवाड़ा. कांग्रेस नेता स्व. महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा ने अपनी मां देवती कर्मा के साथ जन्मदिन मनाया. छविंद्र ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, कि मां चाहेगी तो जरूर लड़ूंगा चुनाव.
एक महीने बाद चुनाव है, और इस बार कर्मा परिवार कोई गलती नहीं करना चाहता. यही वजह है कि कर्मा परिवार ने अभी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. जिसकी बानगी सोमवार को छविंद्र के जन्मदिन पर साफ देखने को मिली. मां देवती कर्मा और बेटे छविंद्र ने एक साथ केक कटा, इस मौके पर जिले के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
देवती ने नहीं दिया जवाब
चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने साफ कहा कि मां चाहेगी तो जरूर चुनाव लड़ूंगा. हालांकि देवती कर्मा ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा, उन्होंने मुस्कुरा कर किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया.