ETV Bharat / state

मां चाहेगी तो जरूर लड़ूंगा चुनाव: छविंद्र कर्मा - कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा

कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा ने अपनी मां के साथ जन्मदिन मनाया. साथ ही उन्होंने अपनी मां के जरिये चुनाव लड़ने की बात कही.

chhavindra karma
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 11:07 AM IST

दंतेवाड़ा. कांग्रेस नेता स्व. महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा ने अपनी मां देवती कर्मा के साथ जन्मदिन मनाया. छविंद्र ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, कि मां चाहेगी तो जरूर लड़ूंगा चुनाव.

मां चाहेगी तो जरूर लड़ूंगा चुनाव: छविंद्र कर्मा

एक महीने बाद चुनाव है, और इस बार कर्मा परिवार कोई गलती नहीं करना चाहता. यही वजह है कि कर्मा परिवार ने अभी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. जिसकी बानगी सोमवार को छविंद्र के जन्मदिन पर साफ देखने को मिली. मां देवती कर्मा और बेटे छविंद्र ने एक साथ केक कटा, इस मौके पर जिले के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

देवती ने नहीं दिया जवाब

चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने साफ कहा कि मां चाहेगी तो जरूर चुनाव लड़ूंगा. हालांकि देवती कर्मा ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा, उन्होंने मुस्कुरा कर किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया.

दंतेवाड़ा. कांग्रेस नेता स्व. महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा ने अपनी मां देवती कर्मा के साथ जन्मदिन मनाया. छविंद्र ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, कि मां चाहेगी तो जरूर लड़ूंगा चुनाव.

मां चाहेगी तो जरूर लड़ूंगा चुनाव: छविंद्र कर्मा

एक महीने बाद चुनाव है, और इस बार कर्मा परिवार कोई गलती नहीं करना चाहता. यही वजह है कि कर्मा परिवार ने अभी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. जिसकी बानगी सोमवार को छविंद्र के जन्मदिन पर साफ देखने को मिली. मां देवती कर्मा और बेटे छविंद्र ने एक साथ केक कटा, इस मौके पर जिले के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

देवती ने नहीं दिया जवाब

चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने साफ कहा कि मां चाहेगी तो जरूर चुनाव लड़ूंगा. हालांकि देवती कर्मा ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा, उन्होंने मुस्कुरा कर किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया.

Intro:मां बेटे ने एक साथ मनाया जन्म दिन
- जन्म दिन मनाने के साथ दिखी राजनैतिक तैयारी
- उप चुनाव को लेकर तैयारी हुई तेज, भाजपा और एनी दलों के नेता भी पहुंचे
- छबिन्द्र ने कहा माँ चाहेगी तो जरूर लड़ेंगे चुनाव
दंतेवाड़ा। बस्तर टाइगर स्व महेंद्र कर्मा का परिवार इस बार कोई गलती नहीं करना चाहता है। उप चुनाव की तैयारियों में अभी से लग चुका है। एक माह चुनाव को बचा है। सोमवार को इसकी बानगी जन्म दिन महोत्सव ने साफ देखी गई है। माँ देवती कर्मा और बेटे छबिन्द्र कर्मा ने एक साथ केक कटा है। दोनों ने ही एक दूसरे को केक काट कर वधाई दी। छबिन्द्र कर्मा ने माँ के पैर छु कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जिले के काफी अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। Body:छबिन्द्र कर्मा ने चुनाव लड़ने की बात पर साफ कहा कि माँ चाहेगी तो जरूर चुनाव लड़ूंगा। वाही पूर्व विधायक देवती कर्मा इस मामले पर चुप रही और हंस कर कुछ भी कहने के लिए सिर हिला कर मना कर दिया। लेकिन लोंगो का कहना है कि यह तैयारी चुनाव की है।Conclusion:छबिन्द्र कर्मा का कहना है की माँ चाहेगी तो जरूर चुनाव लड़ूंगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.