दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव को गिनती के दिन बचे हैं.ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच अब गहमागहमी बढ़ चुकी है.बड़े नेताओं के दौरे छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं.इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दौरा छत्तीसगढ़ में हो रहा है. अपने चार दिवसीय दौरे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस बार बस्तर के क्षेत्र में है.इसी कड़ी में दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह नक्सल प्रभावित जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा पहुंचे.
दंंतेश्वरी मंदिर में किए दर्शन : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दंतेवाड़ा जिले में पहली बार आए है.लिहाजा उन्होंने सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन किए.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से फूल माला,पटाखे और गाजे बाजे के साथ जयस्तंभ चौक में भव्य स्वागत किया.इसके बाद गिरिराज सिंह ने जिला प्रशासन ग्रामीण विकास,भूमि संसाधन और पंचायती राज से जुड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की और मौजूदा स्थिति जानी.
पीएम मोदी के नौ साल के शासन को बताया : केंद्रीय गृहमंत्री गिरिराज सिंह ने किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना के लाभार्थी किसानों से मुलाकात एजुकेशन सिटी जावंगा में की.साथ ही साथ अफसरों को केंद्रीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अफसरों को निर्देश दिया.ताकि जरुरत मंद हितग्राहियों तक पहुंच सके.साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी के शासन के नौ साल पूरे होने पर योजनाओं की जानकारी भी साझा की.