ETV Bharat / state

इंद्रावती नदी में नाव पलटी, बाल बाल बचे तीन ग्रामीण

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 4:53 PM IST

इंद्रावती नदी में नाव पलट गई. हादसे में तीन ग्रामीण बाल-बाल बच गए. डूबते हुए ग्रामीणों को देख नदी किनारे खड़े लोगों ने फौरन किसी तरह उनका रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बचाया.

Boat capsizes in Indravati river
इंद्रावती नदी में नाव पलटी

दंतेवाड़ा: स्वंतत्रता दिवस के दिन इंद्रावती नदी में नाव पलट गई. हादसे में तीन ग्रामीण बाल-बाल बच गए. घटना के बाद नदी में डूबते हुए ग्रामीणों को देख नदी किनारे खड़े लोगों ने फौरन किसी तरह उनका रेस्क्यू किया गया.

इंद्रावती नदी में नाव पलटी बाल बाल बचे तीन ग्रामीण

नाव में उसमें ग्रामीण और शिक्षक सवार होकर स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए स्कूल की ओर जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग 15 अगस्त कार्यक्रम के लिए नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे. तभी अचानक नाव एक पत्थर से टकराकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नदी के तेज बहाव के चलते नाव हिचकोले खाने लगी. नदी के तेज बहाव में नाव को डगमगा देख सभी लोग घबरा गए. जिससे थोड़ी देर में नाव पलट गई.

नक्सलगढ़ की बदलती तस्वीर: दंतेवाड़ा में विकास का पुल बनने से गांव वालों में खुशी, आईजी और एसपी ने ग्रामीणों से की बात

इस दौरान नाव में सवार शिक्षक समेत चार लोग बहने लगे. हालांकि नाव पलटने के बावजूद लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और तैरकर अपनी जान बचाई. प्रशासन की तरफ कुछ साल पहले मोटर बोट उपलब्ध कराई गई. लेकिन सही रखरखाव नहीं होने के चलते बोट कबाड़ में सड़ रही है. नदी पार करने के लिए ग्रामीणों को अपनी जान खतरे में डालकर जीवनदायिनी नदी कहे जाने वाली इंद्रावती नदी को पार करना पड़ता है. बारिश के दिनों में यह नदी उफान पर रहती है और इस नदी को पार करने के लिए लकड़ी की नाव के सहारे ही पार करना पड़ता है.

दंतेवाड़ा: स्वंतत्रता दिवस के दिन इंद्रावती नदी में नाव पलट गई. हादसे में तीन ग्रामीण बाल-बाल बच गए. घटना के बाद नदी में डूबते हुए ग्रामीणों को देख नदी किनारे खड़े लोगों ने फौरन किसी तरह उनका रेस्क्यू किया गया.

इंद्रावती नदी में नाव पलटी बाल बाल बचे तीन ग्रामीण

नाव में उसमें ग्रामीण और शिक्षक सवार होकर स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए स्कूल की ओर जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग 15 अगस्त कार्यक्रम के लिए नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे. तभी अचानक नाव एक पत्थर से टकराकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नदी के तेज बहाव के चलते नाव हिचकोले खाने लगी. नदी के तेज बहाव में नाव को डगमगा देख सभी लोग घबरा गए. जिससे थोड़ी देर में नाव पलट गई.

नक्सलगढ़ की बदलती तस्वीर: दंतेवाड़ा में विकास का पुल बनने से गांव वालों में खुशी, आईजी और एसपी ने ग्रामीणों से की बात

इस दौरान नाव में सवार शिक्षक समेत चार लोग बहने लगे. हालांकि नाव पलटने के बावजूद लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और तैरकर अपनी जान बचाई. प्रशासन की तरफ कुछ साल पहले मोटर बोट उपलब्ध कराई गई. लेकिन सही रखरखाव नहीं होने के चलते बोट कबाड़ में सड़ रही है. नदी पार करने के लिए ग्रामीणों को अपनी जान खतरे में डालकर जीवनदायिनी नदी कहे जाने वाली इंद्रावती नदी को पार करना पड़ता है. बारिश के दिनों में यह नदी उफान पर रहती है और इस नदी को पार करने के लिए लकड़ी की नाव के सहारे ही पार करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.