दंतेवाड़ा: भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता डिमरापाल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल से बलीराम कश्यप के नाम को बदलने का विरोध कर रहे हैं. युवा मोर्चा दंतेवाड़ा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्थानीय सांसद दीपक बैज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. दंतेवाड़ा के बस स्टैंड चौक, गीदम के हारम चौक, नकुलनार, बचेली, किरंदुल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध में प्रदर्शन किया.
भाजपा के महामंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने प्रस्ताव लाया था कि मेडिकल कॉलेज का नाम दिवंगत महेंद्र कर्मा के नाम से रखा जाए. इसका वे विरोध इसलिए कर रहे हैं.
कुछ नया करे सरकार, पुरानी संस्थाओं के नाम बदलने से विकास नहीं होगा: चैतराम अटामी
मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर विवाद लगातार हो रहा है. बीते दिनों भी भाजपा ने विरोध किया है. जिला भाजपा अध्यक्ष चैतराम अटामी ने फैसले को अनुचित और जल्दबाजी में लिया गया निर्णय बताया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब पुराने कामों को नया बताकर दिखा रहे हैं.
'सिद्धांत पुरुष थे बलि दादा'
चैतराम अटामी ने कहा था कि भूपेश बघेल को शायद बस्तर से सही तरह अवगत नहीं कराया गया है, नहीं तो वे इस तरह के फैसले को कतई मंजूरी नहीं देते. उन्होंने कहा था कि स्वर्गीय बलिराम कश्यप बस्तर के एक सिद्धांत पुरुष थे, वे पार्टी मायनों से ऊपर उठकर बस्तर के विकास की सोच रखने वाले महानायक थे. 'बलि दादा' नाम ही बस्तर की राजनीतिक पहचान है. मुख्यमंत्री पहले कोसार टेडा डैम, नगरनार स्टील प्लांट, बस्तर की शिक्षा का इतिहास खंगाल लें, बस्तर की जनता के भावनाओं को टटोलें उसके बाद किसी फैसले तक पहुंचें.