दंतेवाड़ाः जिले में पेट्रोल डीजल (petrol diesel) की वैट को लेकर बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने सियासी बयानबाजी कर रहे हैं. जिसको लेकर आज बीजेपी (BJP) द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) को घेरने का प्रयास किया गया. जिला अध्यक्ष चैतराम आटामी ने बताया कि राज्य की भूपेश सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में वैट टैक्स कम ना करने के मुद्दे को लेकर कल 20 तारीख को टिकनार चौक पर 2 घंटे चक्का जाम किया जाएगा.
कृषि कानून बिल वापस लेने के बाद अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
राज्य सरकार लागू नहीं कर रही छूट
जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty) 5 रुपए और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपए कम की गई लेकिन राज्य सरकार द्वारा वेट टैक्स कम नहीं किए गए हैं. जिससे जनता पेट्रोल डीजल में मूल्य वृद्धि को लेकर परेशान है.
भारतीय जनता पार्टी लगातार धरना-प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार से वेट टैक्स कम करने की मांग कर रही है. राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. इसी मुद्दे पर कल हम जिले में चक्का जाम कर राज्य सरकार को याद दिलाने की कोशिश करेंगे.