ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव: ओजस्वी ने भरी हुंकार, कहा- जहां हुई थी पति की शहादत, वहीं से शुरू करूंगी सेवायात्रा - दंतेवाड़ा न्यूज

भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपनी सेवा यात्रा की शुरुआत वहीं से करेंगी, जहां उनके पति की शहादत हुई है.

दंतेवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 8:31 PM IST

दंतेवाड़ा: भाजपा के दिवंगत नेता भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने सोमवार को दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनान नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद हुंकार भरते हुए कहा कि जिस जगह पर (श्यामगिरी) उनके पति भीमा मंडावी की शहादत हुई थी, उसी जगह से वो सेवा यात्रा शुरू करेंगी.

श्यामगिरी से सेवा यात्रा की शुरूआत करेंगी ओजस्वी मंडावी

लगाया पक्षपात का आरोप

उन्होंने ये भी कहा कि सरकार उन्हें सुरक्षा दे या ना दे, यात्रा श्यामगिरी से ही शुरू होगी. आरोप लगाया कि वैसे भी सरकार पक्षपात कर रही है, सुरक्षा तो कांग्रेस को ही दी जा रही है. सरकार प्रचार-प्रसार नहीं करने दे रही है.

बता दें कि दिवंगत भीमा मंडावी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में नक्सली हमले में मारे गए थे.

ओजस्वी ने सादगी से भरा नामांकन

भाजपा प्रत्याशी मंडावी ने बड़े ही साधारण तरीके से फॉर्म भरा है. वे सिर्फ चार-पांच लोगों के साथ ही आई थीं, न कोई भीड़ न किसी तरह का शोरगुल. उन्होंने सादगी से अपना नामांकन दाखिल किया.

उन्होंने कहा कि सरकार साम, दाम, दंड, और भेद की नीति अपना रही है. सुरक्षा का हवाला देकर हर कदम पर रोका जा रहा है. वे अपने गृहग्राम गदपाल तक नहीं जा सकीं. इसी तरह छोटेगुडरा पंचायत में कुछ दिनों पहले सरपंच को मार दिया गया था, उनके परिजनों से मिलने के लिए 24 घंटे पहले बताया था, बावजूद इसके पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर रोक दिया.

दंतेवाड़ा: भाजपा के दिवंगत नेता भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने सोमवार को दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनान नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद हुंकार भरते हुए कहा कि जिस जगह पर (श्यामगिरी) उनके पति भीमा मंडावी की शहादत हुई थी, उसी जगह से वो सेवा यात्रा शुरू करेंगी.

श्यामगिरी से सेवा यात्रा की शुरूआत करेंगी ओजस्वी मंडावी

लगाया पक्षपात का आरोप

उन्होंने ये भी कहा कि सरकार उन्हें सुरक्षा दे या ना दे, यात्रा श्यामगिरी से ही शुरू होगी. आरोप लगाया कि वैसे भी सरकार पक्षपात कर रही है, सुरक्षा तो कांग्रेस को ही दी जा रही है. सरकार प्रचार-प्रसार नहीं करने दे रही है.

बता दें कि दिवंगत भीमा मंडावी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में नक्सली हमले में मारे गए थे.

ओजस्वी ने सादगी से भरा नामांकन

भाजपा प्रत्याशी मंडावी ने बड़े ही साधारण तरीके से फॉर्म भरा है. वे सिर्फ चार-पांच लोगों के साथ ही आई थीं, न कोई भीड़ न किसी तरह का शोरगुल. उन्होंने सादगी से अपना नामांकन दाखिल किया.

उन्होंने कहा कि सरकार साम, दाम, दंड, और भेद की नीति अपना रही है. सुरक्षा का हवाला देकर हर कदम पर रोका जा रहा है. वे अपने गृहग्राम गदपाल तक नहीं जा सकीं. इसी तरह छोटेगुडरा पंचायत में कुछ दिनों पहले सरपंच को मार दिया गया था, उनके परिजनों से मिलने के लिए 24 घंटे पहले बताया था, बावजूद इसके पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर रोक दिया.

Intro:श्यामगिरी से ओजस्वी मंडावी राजनीति की भरेंगी हुंकार, पति की शहादत यही हुई, अब सेवा यात्रा की शुरुआत भी यही से
दंतेवाड़ा। भाजपा के कद्दावर नेता भीमाराम मंडावी की पत्नी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने बड़े ही साधारण तरीके से फॉर्म भरा है। न कोई भीड़ ने ही किसी तरह का शोरगुल हुआ। कुछ लोंगो के साथ आई। कलक्ट्रेट में अपना फॉर्म जमा करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुई। उन्होंने कहा जहां पति की शहादत हुई है, वही से प्रचार प्रसार किया जाएगा। श्यामगिरी से ही सेवा यात्रा शुरू होगी। भले ही सुरक्षा न दी जाए। वैसे भी सरकार पक्षपात कर रही है। सुरक्षा तो कांग्रेस को ही दी जा रही है। प्रचार प्रसार नही करने दे रही ये सरकार। अब सुरक्षा मिले या न मिले वे श्यामगिरी जाएंगी।
....
Body:अपने गांव गदापाल, छोटेगुडरा मृतक के परिजन से भी नही मिल सकी
सरकार साम दाम दंड भेद की नीति अपना रही है। हर कदम पर रोका जा रहा है। ओजस्वी मंडावी ने कहा आपने सशुराल गदपाल तक नही जा सकी। इसी तरह छोटे गुडरा पंचायत में सरपंच को मार दिया गया। उनके परिजन से मिलने के लिए 24 घंटे पहले बताया कि मिलने जाना है। पुलिस ने सुरक्षा का हवाला दिया और रोक दिया
Conclusion:अपना दर्द क्या- क्या बताऊँ?
एक बार बच्चा बीमार हुआ। हालात ऐसे बने की तत्काल जगदलपुर लेकर निकलना था। सुरक्षा का हवाला देकर रोक गया । हुआ ये कि सुरक्षा जवान के साथ बच्चे को इलाज के लिए भेजना पड़ा । उन्हें घर मे ही रहना पड़ा। इस तरह का व्यवहार इस सरकार स्व विधायक की पत्नी के साथ हो रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.