दंतेवाड़ा: बचेली और किरन्दुल क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक की चोरी (Bike thief gang) की वारदात पर अंकुश लगाने एसपी ने जांच जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे. इस बीच पता चला की क्षेत्र का मोटरसाइकल चोरी का सक्रिय चोर (नाबालिग) न्यायालय से पैरोल पर छूटने के बाद से फिर से सक्रिय हुआ है. अपचारी बालक पर लगातार नजर रखी जा रही थी. मुखबिर से सूचना मिली की देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग चोरी की मोटरसाइकल बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं. घड़ी चौक के पास देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग को चोरी की बाइक के साथ रंगे हाथो पकड़ा गया.
नाबालिग आरोपी को थाने लाकर देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग से बाइक चोरी के संबंध में पूछताछ की गई. आरोपियों ने दन्तेवाड़ा के किरन्दुल से 4, बचेली से 4, दन्तेवाड़ से 2, बीजापुर से 2, सुकमा से 3, जगदलपुर से 4, कुल 19 बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. जिसे देवा बघेल, मोंटी कुमार नाग, समीर खान, साजन सिन्हा, सत्यप्रकाश सिन्हा ने मिलकर अंजाम दिया था.
बस्तर: शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक भी बरामद
बाल संप्रेक्षण गृह से भी बाइक चुरा कर भागा था नाबालिग
नाबालिग आरोपी को पहले भी थाना क्षेत्र बचेली से मोटरसाइकल चोरी करने पर गिरफ्तार किया गया था. नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल किया गया था. जहां से अपचारी बालक भाग निकला था. वह भागते समय भी बाइक चोरी कर भागा था.