दंतेवाड़ा: बारसूर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है.मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को प्रार्थी उमेश कुमार नेगी ने बारसूर थाने में उसके घर से दो बाइक चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर बारसूर थाना प्रभारी ने एक टीम का गठन करते हुए जांच शुरू की.
साइबर सेल की ली मदद
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बारसूर की एक महिला का सम्बन्ध कुछ शरारती तत्वों के लड़कों के साथ है, जो बाइक चोरी के मामलों में पहले से लिप्त रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से महिला के फोन को सर्विलेंस में डालकर जानकारी हासिल की. इसके साथ ही पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने कबूला जुर्म
आरोपी महिला की निशानदेही पर पुलिस ने बीजापुर के बांगापाल के रहने वाले सतीश नाग को धर दबोचा. वहीं कड़ी पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर CG-18 N 1251 और एक हीरो आई स्टार्ट CG-18 4426 बरामद कर लिया है.