दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में नकुलनार में चलती बाइक पर आग लग गई. बाइक से कूदकर युवक ने जान बचाई है. जिसके बाद ग्रामीण लगातार आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करते रहे लेकिन पास के एटीएम मशीन में अग्निशमन यंत्र नहीं होने से बाइक को जलने से नहीं बचा पाये. मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. तब तक बाइक खाक हो गई.
बाइक में आग कैसे लगी: दंतेवाड़ा कुआकोंडा थानाक्षेत्र में शनिवार देरशाम नकुलनार एटीएम के सामने से गुजरती बाइक में अचानक से आग लग गयी. आग लगते ही बाइक चालक बाइक से कूदकर जान बचाई, जिसके बाद ग्रामीण लगातार आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करते रहे लेकिन पास के एटीएम मशीन में अग्निशमन यंत्र नहीं मिले, बाइक खाक हो गई. ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली और बैंक के एटीएम में अग्निशमन यंत्र नहीं होने से नाराजगी देखी गयी. क्योंकि बाइक की पेट्रोल टैंक फटता तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था. लेकिन कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.
जब आग बेकाबू हो गयी तो ग्रामीणों ने लगातार पानी और रेत डालकर आग बुझाई. सबसे बड़ी बात यह है कि घटना के तुरंत बाद नकुलनार थाने में सूचना दी गयी. पुलिस भी मौके पर देर से पहुंची लेकिन खाली हाथ ऐसे हादसे में अगर समय पर अग्निशमन जैसे यंत्र मिल जाये तो बड़ा हादसा टाला जा सकता था.