ETV Bharat / state

किरंदुल में PWD और NMDC के बीच फंसी जर्जर पुलिया, बारिश में हुई खतरनाक

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:37 PM IST

बैलाडीला-किरंदुल मार्ग पर पड़ने वाली पुलिया पीडब्ल्यूडी (PWD) और एनएमडीसी (NMDC) के अखाड़े का केंद्र बन गई है. पुलिया की सालों से मरम्मत नहीं होने के कारण जर्जर हालात में पहुंच गई है. इसे बनाने की जगह पीडब्ल्यूडी और एनएमडीसी के अधिकारी अपने-अपने विभाग के अंतर्गत नहीं आने का रोना रो रहे हैं. इन दोनों की उदासीनता का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. राहगीर बारिश में कीचड़ और गड्ढे के बीच आना-जाना कर रहे हैं. इससे सड़के हादसे का खतरा भी बढ़ गया है.

Bailadila Kirandul bridge
बैलाडीला-किरंदुल पुलिया

दंतेवाड़ा: बैलाडीला में आर्सेलर मित्तल कंपनी और NMDC के नजदीक कोड़ेनार पंचायत के नजदीक बनी पुलिया की सालों से मरम्मत नहीं हुई है. मरम्मत नहीं होने के कारण पुलिया बारिश में खतरनाक हो गई है. पुलिया पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. साथ ही कीचड़ के बीच राहगीर आना-जाना कर रहे हैं. बारिश होने के कारण पुलिया की स्थिति और भी खतरनाक हो गई है. इससे हमेशा हादसे का डर बना रहता है. कई बार ग्रामीणों ने पुलिया बनाने की मांग संबंधित विभाग और नगरपालिका से की. लेकिन जर्जर पुलिया की हालत ठीक नहीं हुई.

बैलाडीला-किरंदुल पुलिया की सालों से मरम्मत नहीं

एक तरफ पुलिया से गुजरने के दौरान यहां के ग्रामीणों की सांसे रुकी रहती है तो वहीं पीडब्ल्यूडी (PWD) और एनएमडीसी (NMDC) के अधिकारी पुलिया की मरम्मत को लेकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

दंतेवाड़ा में सौर ऊर्जा सामुदायिक सिंचाई योजना के तहत 82 पंजीकृत किसानों को मिलेगा लाभ

कई सालों से यही स्थिति

इलाके के ग्रामीण भीमा नाग ने बताया कि पिछले कई सालों से उन्हें जर्जर पुलिया से ही आना-जाना करना पड़ रहा है. बारिश के दिनों में हालत और भी खराब हो जाती है. हमेशा हादसे का डर लगा रहता है.

अपने फंड से कई बार कराई मरम्मत: सरंपच
ग्राम पंचायत कोड़ेनार सरपंच मीना मंडावी ने बताया कि सरपंच होने के नाते उसने कई बार अपने फंड से इसकी मरम्मत कराई है. पीडब्ल्यूडी विभाग को पुलिया की जर्जर स्थिति के बारे में अवगत भी कराया है. हालांकि विभाग से सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला है. पुलिया जर्जर अवस्था में होने के कारण हर साल बरसात के दिनों में पानी जमा होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है.

बेमेतरा: दाढ़ी से छिरहा मार्ग के बीच पुल 2 महीने से क्षतिग्रस्त, प्रशासन से मरम्मत की मांग

पुलिया पीडब्ल्यूडी की नहीं है
मामले को लेकर जब पीडब्ल्यूडी अधिकारी जोसेफ थॉमस (PWD Officer Joseph Thomas) से बात की तो उन्होंने बताया कि यह पुलिया पीडब्ल्यूडी की नहीं है. यह एनएमडीसी कंपनी के अंतर्गत आती है. पुलिया जर्जर अवस्था में है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी nmdc को दे दी है. कंपनी का वेस्ट मटेरियल पुलिया पर गिरा हुआ है. जिससे पुलिया पर पानी जाम हो रहा है. nmdc अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पुलिया की मरम्मत कराई जाएगी.

दंतेवाड़ा: बैलाडीला में आर्सेलर मित्तल कंपनी और NMDC के नजदीक कोड़ेनार पंचायत के नजदीक बनी पुलिया की सालों से मरम्मत नहीं हुई है. मरम्मत नहीं होने के कारण पुलिया बारिश में खतरनाक हो गई है. पुलिया पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. साथ ही कीचड़ के बीच राहगीर आना-जाना कर रहे हैं. बारिश होने के कारण पुलिया की स्थिति और भी खतरनाक हो गई है. इससे हमेशा हादसे का डर बना रहता है. कई बार ग्रामीणों ने पुलिया बनाने की मांग संबंधित विभाग और नगरपालिका से की. लेकिन जर्जर पुलिया की हालत ठीक नहीं हुई.

बैलाडीला-किरंदुल पुलिया की सालों से मरम्मत नहीं

एक तरफ पुलिया से गुजरने के दौरान यहां के ग्रामीणों की सांसे रुकी रहती है तो वहीं पीडब्ल्यूडी (PWD) और एनएमडीसी (NMDC) के अधिकारी पुलिया की मरम्मत को लेकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

दंतेवाड़ा में सौर ऊर्जा सामुदायिक सिंचाई योजना के तहत 82 पंजीकृत किसानों को मिलेगा लाभ

कई सालों से यही स्थिति

इलाके के ग्रामीण भीमा नाग ने बताया कि पिछले कई सालों से उन्हें जर्जर पुलिया से ही आना-जाना करना पड़ रहा है. बारिश के दिनों में हालत और भी खराब हो जाती है. हमेशा हादसे का डर लगा रहता है.

अपने फंड से कई बार कराई मरम्मत: सरंपच
ग्राम पंचायत कोड़ेनार सरपंच मीना मंडावी ने बताया कि सरपंच होने के नाते उसने कई बार अपने फंड से इसकी मरम्मत कराई है. पीडब्ल्यूडी विभाग को पुलिया की जर्जर स्थिति के बारे में अवगत भी कराया है. हालांकि विभाग से सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला है. पुलिया जर्जर अवस्था में होने के कारण हर साल बरसात के दिनों में पानी जमा होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है.

बेमेतरा: दाढ़ी से छिरहा मार्ग के बीच पुल 2 महीने से क्षतिग्रस्त, प्रशासन से मरम्मत की मांग

पुलिया पीडब्ल्यूडी की नहीं है
मामले को लेकर जब पीडब्ल्यूडी अधिकारी जोसेफ थॉमस (PWD Officer Joseph Thomas) से बात की तो उन्होंने बताया कि यह पुलिया पीडब्ल्यूडी की नहीं है. यह एनएमडीसी कंपनी के अंतर्गत आती है. पुलिया जर्जर अवस्था में है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी nmdc को दे दी है. कंपनी का वेस्ट मटेरियल पुलिया पर गिरा हुआ है. जिससे पुलिया पर पानी जाम हो रहा है. nmdc अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पुलिया की मरम्मत कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.