दंतेवाड़ा: कोरोना संक्रमण दर में कमी के बाद जिले को अनलॉक कर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. साथ ही व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिसके लिए शासन-प्रशासन ने नगर पालिका, तहसील और यातायात विभाग की टीम तैयार की है. जिसकी देखरेख में कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन क राया जा रहा है.
अनलॉक को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम मुस्तैदी से काम कर रही है. जगह-जगह पर नगर पालिका आमला, पुलिस विभाग और तहसीलदार की टीम मोहल्लों में जाकर लोगों को समझा रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है.
दंतेवाड़ा में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू, गांवों में शुरू हुआ जागरूकता अभियान
चारों ब्लॉकों में जिला प्रशासन की टीम तैनात
SDM अविनाश मिश्रा ने बताया कि जिले के चारों ब्लॉकों में जिला प्रशासन की टीम तैनात की गई है. कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिन मोहल्लों में 3 से ज्यादा कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं. उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर घर के सामने बैरिकेड लगाए जा रहे हैं. साथ ही समझाया जा रहा है कि घरों से ना निकले. जरूरत पड़ने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बताएं. हमे जनता का सहयोग भी मिल रहा है.