दंतेवाड़ा: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. मौके से पुलिस ने IED बम, डेटोनेटर, हैंड ग्रेनेड समेत बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री को बरामद किया है.
मूडपति के जंगल में चली मुठभेड़
दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है. पुलिस को मुखबिर की सूचना पर की भैरमगढ़ एरिया कमेटी के बड़े लीडर्स की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर कमारगुड़ा कैंप से सुबह डीआरजी की टीम निकाली. इस दौरान मूडपति के पास पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया. करीब एक घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भागने में कामयाब रहे.
नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
मौके से नक्सली का शव समेत हथियार बरामद
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटनास्थल से एक नक्सली का शव बरामद किया गया है. वहीं मौके से पांच किलो का IED, डेटोनेटर, वॉकी-टॉकी, जिलेटिन, हैंड ग्रेनेड, दो वेपन समेत बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है. नक्सलियों के पास से सिंगलेर के दस्तावेज भी मिले हैं. सिंगलेर में पिछले दिनों पुलिस फायरिंग में तीन नक्सली मारे गए थे. इस हमले में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने एक नक्सली कैंप भी ध्वस्त किया है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सर्चिंग और बढ़ाई जाएगी.