दंतेवाड़ा: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Dantewada) के बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने 5 मई तक लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं. लॉकडाउन के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. बेवजह सड़कों पर घूमने और मास्क नहीं पहनने वालों पर पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. पुलिस विभाग ने अप्रैल महीने में 6.3 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है.
भिलाई स्टील प्लांट का टेलरिंग सेक्शन कर रहा PPE किट तैयार
2085 लोगों से वसूला गया जुर्माना
पुलिस ने अनावश्यक घूमने और बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वाले 2085 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने इन लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर 6,30,900 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इसमें 1406 लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2,91,400 रुपए वसूले गए हैं. वहीं 679 लोगों से मास्क नहीं पहनने पर 3,39,500 रुपए वसूले गए. कोरोना संक्रमण के बचाव और रोकथाम के लिए पुलिस की कार्रवाई आगे जारी रहेगी.
कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने कटघोरा का किया दौरा
नगर पालिका सभी वार्डों में करवा रही मुनादी
नगर पालिका ने कोरोना नियमों का पालन करने और उससे बचाव के लिए शहर के सभी वार्डों और गांवों में मुनादी कराई जा रही है. लोगों को संदेश दिया जा रहा कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए लोग अपने घरों में रहें. साथ ही अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करें. अगर कोई व्यक्ति को को सर्दी, खांसी, बदन दर्द जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना जांच कराएं.