ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, 3-3 किलो के दो IED को जवानों ने किया डिफ्यूज - Dantewada latest news

दंतेवाड़ा में जिला बल और सुरक्षाबल के जवानों ने पल्ली और बारसूर जाने वाले मंगनार मार्ग के चौक के पास 3-3 किलो के दो IED बरामद कर निष्क्रिय किया है. माना जा रहा है कि शहीद सप्ताह शुरू होने से पहले नक्सली किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं.

6 kg IED bomb recovered in Dantewada
6 किलो IED बम बरामद
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 9:02 PM IST

दंतेवाड़ा: बारसूर थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों की ओर से लगाए गए 3-3 किलो के दो IED को सुरक्षाबल के जवानों ने रविवार को बरामद किया है. जिसे जवानों ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है.

6 kg IED bomb recovered in Dantewada
6 किलो का IED बम बरामद

जानकारी के मुताबिक सतधार पुलिया के आगे पल्ली और बारसूर जाने वाले मंगनार मार्ग के चौक पास नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए 3-3 किलो के दो IED लगा रखा था. जिसपर सर्चिंग पर निकले जिला बल और सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के जवानों की नजर पड़ गई. जिसके बाद जवानों ने पूरी सतर्कता बरतते हुए बमों को तत्काल मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. मौके से जवानों ने नक्सलियों के लगाए बैनर और पोस्टर भी बरामद किया है.

IED recovered in Dantewada
3-3 किलो का IED बम किया गया बरामद

सुकमा में कई सड़कों को किया था क्षतिग्रस्त

बता दें, नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है, लेकिन शहीदी सप्ताह शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. इससे पहले नक्सलियों ने सुकमा में कई सड़कों को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया था. बीते गुरुवार और शुक्रवार को नक्सलियों ने दोरनापाल से जगरगुंडा तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर तिमेलवाड़ा और चिंतागुफा गांव के बीच सड़क को पांच जगह से काट दिया था.

कांकेर में बनाया गया था स्मारक

इससे पहले बीते 24 जुलाई (शुक्रवार) को कांकेर जिले में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अंतागढ़ आमाबेड़ा मार्ग पर सेमर गांव में लकड़ी का बना हुआ स्मारक लगाया था. शहीदी सप्ताह के चलते बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबल के जवान और जिला बल अलर्ट पर है.

दंतेवाड़ा: बारसूर थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों की ओर से लगाए गए 3-3 किलो के दो IED को सुरक्षाबल के जवानों ने रविवार को बरामद किया है. जिसे जवानों ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है.

6 kg IED bomb recovered in Dantewada
6 किलो का IED बम बरामद

जानकारी के मुताबिक सतधार पुलिया के आगे पल्ली और बारसूर जाने वाले मंगनार मार्ग के चौक पास नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए 3-3 किलो के दो IED लगा रखा था. जिसपर सर्चिंग पर निकले जिला बल और सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के जवानों की नजर पड़ गई. जिसके बाद जवानों ने पूरी सतर्कता बरतते हुए बमों को तत्काल मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. मौके से जवानों ने नक्सलियों के लगाए बैनर और पोस्टर भी बरामद किया है.

IED recovered in Dantewada
3-3 किलो का IED बम किया गया बरामद

सुकमा में कई सड़कों को किया था क्षतिग्रस्त

बता दें, नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है, लेकिन शहीदी सप्ताह शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. इससे पहले नक्सलियों ने सुकमा में कई सड़कों को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया था. बीते गुरुवार और शुक्रवार को नक्सलियों ने दोरनापाल से जगरगुंडा तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर तिमेलवाड़ा और चिंतागुफा गांव के बीच सड़क को पांच जगह से काट दिया था.

कांकेर में बनाया गया था स्मारक

इससे पहले बीते 24 जुलाई (शुक्रवार) को कांकेर जिले में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अंतागढ़ आमाबेड़ा मार्ग पर सेमर गांव में लकड़ी का बना हुआ स्मारक लगाया था. शहीदी सप्ताह के चलते बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबल के जवान और जिला बल अलर्ट पर है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.