दंतेवाड़ा: बारसूर थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों की ओर से लगाए गए 3-3 किलो के दो IED को सुरक्षाबल के जवानों ने रविवार को बरामद किया है. जिसे जवानों ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक सतधार पुलिया के आगे पल्ली और बारसूर जाने वाले मंगनार मार्ग के चौक पास नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए 3-3 किलो के दो IED लगा रखा था. जिसपर सर्चिंग पर निकले जिला बल और सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के जवानों की नजर पड़ गई. जिसके बाद जवानों ने पूरी सतर्कता बरतते हुए बमों को तत्काल मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. मौके से जवानों ने नक्सलियों के लगाए बैनर और पोस्टर भी बरामद किया है.
सुकमा में कई सड़कों को किया था क्षतिग्रस्त
बता दें, नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है, लेकिन शहीदी सप्ताह शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. इससे पहले नक्सलियों ने सुकमा में कई सड़कों को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया था. बीते गुरुवार और शुक्रवार को नक्सलियों ने दोरनापाल से जगरगुंडा तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर तिमेलवाड़ा और चिंतागुफा गांव के बीच सड़क को पांच जगह से काट दिया था.
कांकेर में बनाया गया था स्मारक
इससे पहले बीते 24 जुलाई (शुक्रवार) को कांकेर जिले में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अंतागढ़ आमाबेड़ा मार्ग पर सेमर गांव में लकड़ी का बना हुआ स्मारक लगाया था. शहीदी सप्ताह के चलते बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबल के जवान और जिला बल अलर्ट पर है.