दंतेवाड़ा: जिले में सीआरपीएफ के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलो के आईईडी बम बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है. सीआरपीएफ के जवानों ने पिछले 2 दिनों में 4 से अधिक आईईडी बरामद किए हैं.
दरअसल दंतेवाड़ा से अबूझमाड़ को जोड़ने के लिए फरसपाल थाना क्षेत्र के पूरनतरई गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था, जिसे सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ ने बरामद कर लिया है.
नक्सलियों ने लंबे तार के माध्यम से 5 किलो का आईईडी प्लांट किया था, जिस पर सीआरपीएफ की टीम की नजर पड़ गई. बम निरोधक दस्ता ने आईईडी निष्क्रिय कर दिया.