ETV Bharat / state

दंतेवाडा: मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना लोगों के लिए कारगर, 45 हजार से ज्यादा लोगों को मिला लाभ - कलेक्टर दीपक सोनी

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के बीच सेवा दे रही है. 45 हजार से अधिक मरीजों को अब तक लाभ मिला है. पैरामेडिकल की टीम माताओं और शिशुओं का टीकाकरण भी कर रही है.

45-thousand-people-got-benefit-of-chief-minister-haat-bazar-clinic-scheme-in-dantewada
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना लोगों के लिए कारगर
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 2:42 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 12:21 PM IST

दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत जिले के हाट बाजारों में मरीजों का इलाज जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में योजना की शुरुआत की गई.

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना जून 2019 में शुरू की गई थी, तब से जिले के 19 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक लगाया जा रहा है. अब तक इसके तहत 45 हजार 636 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा चुका है.

45 thousand people got benefit of Chief Minister Haat Bazar Clinic Scheme in dantewada
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना लोगों के लिए कारगर

पढ़ें: जानें, प्रदेश में लॉन्च हुई 5 योजनाओं से किन्हें और क्या होगा लाभ ?

पैरामेडिकल की टीम शिशुओं का टीकाकरण कर रही

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि साप्ताहिक हाट बाजारों में डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है. निर्धारित चार्ट के अनुसार साप्ताहिक हाट बाजारों में आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हाट बाजार क्लीनिक में मरीजों का ना केवल उपचार किया जाता है, बल्कि बीपी, शुगर, मलेरिया की जांच भी की जाती है. पैरामेडिकल की टीम माताओं और शिशुओं का टीकाकरण भी कर रही है.

पढ़ें: कला से कमाई: लोगों को खूब पसंद आ रहा पैरा और बंबू आर्ट

45 हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया

कलेक्टर बताया कि 19 जून 2019 से 30 नवंबर 2020 तक दंतेवाड़ा जिले में 45 हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है. इनमें दंतेवाड़ा विकासखंड के 6 हाट के 249 बाजारों में, गीदम विकासखंड 6 हाट के 259 बाजार, कुआकोंडा के 4 हाट के 155 बाजारों में, कटेकल्याण के 3 हाट के 119 बाजारों में 45 हजार 636 मरीजों का इलाज किया गया है. जिसमें 18 हजार 646 मरीजों की लैब जांच की गई. इनमें से 238 मरीजों को अस्पताल में रेफर किया गया.

दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत जिले के हाट बाजारों में मरीजों का इलाज जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में योजना की शुरुआत की गई.

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना जून 2019 में शुरू की गई थी, तब से जिले के 19 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक लगाया जा रहा है. अब तक इसके तहत 45 हजार 636 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा चुका है.

45 thousand people got benefit of Chief Minister Haat Bazar Clinic Scheme in dantewada
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना लोगों के लिए कारगर

पढ़ें: जानें, प्रदेश में लॉन्च हुई 5 योजनाओं से किन्हें और क्या होगा लाभ ?

पैरामेडिकल की टीम शिशुओं का टीकाकरण कर रही

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि साप्ताहिक हाट बाजारों में डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है. निर्धारित चार्ट के अनुसार साप्ताहिक हाट बाजारों में आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हाट बाजार क्लीनिक में मरीजों का ना केवल उपचार किया जाता है, बल्कि बीपी, शुगर, मलेरिया की जांच भी की जाती है. पैरामेडिकल की टीम माताओं और शिशुओं का टीकाकरण भी कर रही है.

पढ़ें: कला से कमाई: लोगों को खूब पसंद आ रहा पैरा और बंबू आर्ट

45 हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया

कलेक्टर बताया कि 19 जून 2019 से 30 नवंबर 2020 तक दंतेवाड़ा जिले में 45 हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है. इनमें दंतेवाड़ा विकासखंड के 6 हाट के 249 बाजारों में, गीदम विकासखंड 6 हाट के 259 बाजार, कुआकोंडा के 4 हाट के 155 बाजारों में, कटेकल्याण के 3 हाट के 119 बाजारों में 45 हजार 636 मरीजों का इलाज किया गया है. जिसमें 18 हजार 646 मरीजों की लैब जांच की गई. इनमें से 238 मरीजों को अस्पताल में रेफर किया गया.

Last Updated : Dec 9, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.