दंतेवाड़ा : रविवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार नक्लियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है. गिरफ्त में आई महिला नक्सली मिरतुर एलओएस की सदस्य है. वहीं नक्सलियों के पास से बैनर-पोस्टर बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक रविवार को गीदम बाजार सहित कटेकल्याण और फरसपाल थाना क्षेत्र से चार नक्सलियों की पकड़ा गया है. पकड़े गए नक्सलियों में बीजापुर जिले के मिरतुर एलओएस की महिला सदस्य भीमे पर एक लाख रूपए का इनाम है. भीमे के साथ जनमिलिशिया सदस्य उरसा मिठू को भी गिरफ्तार किया गया है, जो बड़े दुगेली का निवासी है.
दंतेवाड़ा : जब एसडीएम ने की ठहरने की व्यवस्था तब धरने से उठे जोगी
वहीं साप्ताहिक बाजार गीदम से बांगापाल निवासी जनमिलिशिया सदस्य अटामी शांति की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा कटेकल्याण थाना क्षेत्र के परचेली बंडीपारा से लखमा पोडियाम को नक्सली बैनर- पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है.