ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : एक लाख की इनामी महिला समेत 4 नक्सली गिरफ्तार - Women Naxalites

पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

4 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 8:23 PM IST

दंतेवाड़ा : रविवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार नक्लियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है. गिरफ्त में आई महिला नक्सली मिरतुर एलओएस की सदस्‍य है. वहीं नक्सलियों के पास से बैनर-पोस्टर बरामद किए गए हैं.

एक लाख की इनामी महिला समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक रविवार को गीदम बाजार सहित कटेकल्‍याण और फरसपाल थाना क्षेत्र से चार नक्‍सलियों की पकड़ा गया है. पकड़े गए नक्‍सलियों में बीजापुर जिले के मिरतुर एलओएस की महिला सदस्‍य भीमे पर एक लाख रूपए का इनाम है. भीमे के साथ जनमिलिशिया सदस्‍य उरसा मिठू को भी गिरफ्तार किया गया है, जो बड़े दुगेली का निवासी है.

4 नक्सली गिरफ्तार
4 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा : जब एसडीएम ने की ठहरने की व्यवस्था तब धरने से उठे जोगी

वहीं साप्‍ताहिक बाजार गीदम से बांगापाल निवासी जनमिलिशिया सदस्य अटामी शांति की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा कटेकल्‍याण थाना क्षेत्र के परचेली बंडीपारा से लखमा पोडियाम को नक्‍सली बैनर- पोस्‍टर के साथ गिरफ्तार किया गया है.

दंतेवाड़ा : रविवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार नक्लियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है. गिरफ्त में आई महिला नक्सली मिरतुर एलओएस की सदस्‍य है. वहीं नक्सलियों के पास से बैनर-पोस्टर बरामद किए गए हैं.

एक लाख की इनामी महिला समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक रविवार को गीदम बाजार सहित कटेकल्‍याण और फरसपाल थाना क्षेत्र से चार नक्‍सलियों की पकड़ा गया है. पकड़े गए नक्‍सलियों में बीजापुर जिले के मिरतुर एलओएस की महिला सदस्‍य भीमे पर एक लाख रूपए का इनाम है. भीमे के साथ जनमिलिशिया सदस्‍य उरसा मिठू को भी गिरफ्तार किया गया है, जो बड़े दुगेली का निवासी है.

4 नक्सली गिरफ्तार
4 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा : जब एसडीएम ने की ठहरने की व्यवस्था तब धरने से उठे जोगी

वहीं साप्‍ताहिक बाजार गीदम से बांगापाल निवासी जनमिलिशिया सदस्य अटामी शांति की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा कटेकल्‍याण थाना क्षेत्र के परचेली बंडीपारा से लखमा पोडियाम को नक्‍सली बैनर- पोस्‍टर के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Intro:
गीदम बाजार से एक इनामी महिला सहित चार नक्‍सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। रविवार को दंतेवाड़ा की अलग- अलग थाना क्षेत्रों से चार नक्‍सलियों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें एक महिला पर एक लाख रूपए का इनाम है। वह मिरतुर एलओएस की सदस्‍य है। गिरफ्तार नक्‍सलियों के कब्‍जे से नक्‍सली बैनर- पोस्‍टर और दीगर सामान बरामद हुए हैं।

Body:पुलिस के अनुसार रविवार को गीदम बाजार सहित कटेकल्‍याण और फरसपाल थाना क्षेत्र से चार नक्‍सलियों की पकड़ा गया। पकड़े गए नक्‍सलियों में बीजापुर जिले के मिरतुर एलओएस की महिला सदस्‍य भीमे पिता संतु कवासी जैयगुर निवासी पर एक लाख रूपए का इनाम है। जबकि इसके साथ पकड़े गए एक पुरूष जनमिलिशिया सदस्‍य उरसा मिठू पिता पांड बड़े दुगेली निवासी है। दोनों को पुलिस ने फरसपाल थाना क्षेत्र के कच्‍चे घाटी से गिरफ्तार किया है। जबकि साप्‍ताहिक बाजार गीदम से बांगापाल निवासी जनमिलिशिया सदस्‍य अटामी शांति पिता मुरा की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा कटेकल्‍याण थाना क्षेत्र के परचेली बंडीपारा से लखमा पिता सुक्‍का पोडियाम को नक्‍सली बैनर- पोस्‍टर के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार नक्‍सलियों के कब्‍जे से नक्‍सल सामग्री सहित बैनर-पोस्‍टर बरामद होने की बात कही गई है।Conclusion:Vis
Pic
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.