दंतेवाड़ा : जिले के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है. दंतेवाड़ा जिले के 38 जवानों को उनकी बहादुरी का इनाम देते हुए प्रमोट किया है. जिन्हें क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान की गई है. विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का कार्य करने पर इन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन मिला है.
पुलिसकर्मियों को आरक्षक से प्रधान आरक्षक, प्रधान आरक्षक को सहायक उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक को निरीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है.