ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: 4 इनामी सहित 18 नक्सलियों ने किया सरेंडर - Chhattisgarh news

दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों ने एक साथ समर्पण कर दिया है. जिनमें से 4 नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था. प्रशासन की ओर से उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं.

18 Naxalites surrender
18 नक्सलियों ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 5:06 PM IST

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां 18 नक्सलियों ने 'लाल आतंक' का साथ छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लेते हुए समर्पण कर दिया है. सरेंडर करने वाले 4 नक्सलियों पर सरकार की ओर से इनाम भी घोषित था.

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में लोन वर्राटू ( घर वापस आइये ) अभियान के तहत बड़े नक्सलियों की सूची तैयार कर गांव-गांव में लगाई गई है. साथ ही लगातार नक्सलियों से समर्पण करने की अपील भी जा रही है. इसके साथ ही मुख्यधारा से जुड़ने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर 18 नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया.

18 नक्सलियों ने किया सरेंडर

पढ़ें: दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या में शामिल 2 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

4 नक्सलियों पर घोषित है इनाम

समर्पण करने वाले 4 नक्सलियों में तेलाम भीमा, तेलाम चैतू, संतु कुंजाम और मंगल भास्कर के ऊपर सरकार ने 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं 14 अन्य नक्सली संगठन में सक्रिय थे. सभी आवागमन प्रभावित करने, लोगों को संगठन में जोड़ने और बड़े नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने का काम करते थे. मुख्यधारा में जुड़ने पर सभी नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.

नक्सल अभियान में मिल रही कामयाबी

पुलिस को लगातार नक्सल अभियान में कामयाबी मिल रही है. इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान निलवाया में दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या में शामिल 2 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. बीजापुर में एक नक्सली दंपति ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा राजनांदगांव में भी नक्सली दंपति ने सरेंडर किया था.

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां 18 नक्सलियों ने 'लाल आतंक' का साथ छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लेते हुए समर्पण कर दिया है. सरेंडर करने वाले 4 नक्सलियों पर सरकार की ओर से इनाम भी घोषित था.

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में लोन वर्राटू ( घर वापस आइये ) अभियान के तहत बड़े नक्सलियों की सूची तैयार कर गांव-गांव में लगाई गई है. साथ ही लगातार नक्सलियों से समर्पण करने की अपील भी जा रही है. इसके साथ ही मुख्यधारा से जुड़ने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर 18 नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया.

18 नक्सलियों ने किया सरेंडर

पढ़ें: दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या में शामिल 2 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

4 नक्सलियों पर घोषित है इनाम

समर्पण करने वाले 4 नक्सलियों में तेलाम भीमा, तेलाम चैतू, संतु कुंजाम और मंगल भास्कर के ऊपर सरकार ने 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं 14 अन्य नक्सली संगठन में सक्रिय थे. सभी आवागमन प्रभावित करने, लोगों को संगठन में जोड़ने और बड़े नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने का काम करते थे. मुख्यधारा में जुड़ने पर सभी नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.

नक्सल अभियान में मिल रही कामयाबी

पुलिस को लगातार नक्सल अभियान में कामयाबी मिल रही है. इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान निलवाया में दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या में शामिल 2 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. बीजापुर में एक नक्सली दंपति ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा राजनांदगांव में भी नक्सली दंपति ने सरेंडर किया था.

Last Updated : Jul 1, 2020, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.